सपा नेता आजम खान को एक ओर बड़ी राहत,अब इस मामले में कोर्ट ने किया बरी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रामपुर उत्तर प्रदेश – जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, आज़म खान से संबंधित एक मामले में एमपी एमएलए अदालत ने ने निर्णय सुनाया है, डूंगरपुर के एक मामले में अदालत ने साक्ष्यों के आभाव के चलते इस मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है, वहीं बीते शुक्रवार को पक्ष विपक्ष दोनों की दलीलें पूरी हो गई थी, आज़म और अन्य आरोपी बरकत, वीसी के जरिए अदालत में पेश हुए जबकि इस मामले के अन्य आरोपी अदालत पहुंचे थे, यहां बताते चलें कि सपा नेता आजम के विरुद्ध साल 2019 में डूंगरपुर मालिन बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को जबरन खाली के नाम पर लूटपाट, चोरी और निर्मम तरीके से मारपीट सहित महिलाओं से छेड़छाड़ की संगीन धाराओं में थाना गंज रामपुर में बहुत से मुकदमे दर्ज कराए थे ,जिन पर अदालत रोज सुनवाई कर रही थी, वहीं आज़म उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं, डूंगरपुर मालिन बस्ती के रहने वाले एक शख्स ने थाने में मामला दर्ज कराया है, मामले में अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद शुक्रवार को मामले में आखिरी सुनवाई पूरी हो की गई थी, सोमवार को अदालत ने मामले से जुड़े साक्ष्यों के आभाव में सपा नेता आजम खान उनके नजदीकी कहे जाने वाले अली खां शानू इमरान इकराम खां ठेकेदार शावेज़ खान और बरकत अली खान सहित अन्य सभी आरोपियों को अपने फैसले में बरी कर दिया, आज़म के वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि अभियोजन पक्ष डूंगरपुर मामले से जुड़े एक मामले में पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाए,जिस पर अदालत ने सभी आरोपी को दोष मुक्त करार दे दिया, अदालत के फैसले के बाद आज़म खान की पत्नी और शहर की पूर्व विधायक डॉ तंजीम फातिमा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सच्चाई की जीत है, अहंकारियों ने खान साहब को फंसने के लिए जो षड्यंत्र साजिशें रची वो सभी एक एक कर अवाम के सामने उजागर हो रही है, उन्होंने कहा मुझे अल्लाह पर भरोसा था कि अल्लाह हमारी हिफाजत करेगा।


ख़बर शेयर करे -