प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर दिल्लीवासियों को मिला 17 नई योजनाओं का तोहफ़ा

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – त्यागराज स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्लीवासियों को 17 नई जनकल्याणकारी योजनाओं का उपहार दिया।

कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अस्पतालों के नए ब्लॉक्स, अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें, छात्रावास, जरूरतमंदों के केयरटेकरों को आर्थिक सहायता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम जैसी सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इन योजनाओं से राजधानी के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में नई शक्ति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट की घोषणा की है। साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू कर हर परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने की दिशा में कदम उठाया गया है। एक्सप्रेसवे, मेट्रो विस्तार, यमुना सफाई, उज्ज्वला योजना और आधुनिक बुनियादी ढांचे जैसे कार्यों ने दिल्ली के विकास को नई दिशा दी है।

प्रधानमंत्री ने हमेशा यह संदेश दिया है कि सत्ता विशेषाधिकार का माध्यम नहीं बल्कि सेवा का अवसर है। इसी भावना के साथ सभी योजनाएं बिना भेदभाव, राजनीति और पक्षपात के लागू की जा रही हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के सांसदगण, कैबिनेट मंत्री, महापौर तथा अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  युवती ने ऐसी हरकत कर इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो , पुलिस के छूटे पसीने - पढ़े क्या है पूरा मामला