दुल्हा के घर पहुंचते ही दुल्हन हो गई फरार , खत में लिख गई वजह, वजह जानकर आप भी रह जायँगे दंग

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

ठीक शादी वाले दिन लड़की पक्ष के घर धूमधाम से बारात लेकर पहुंचे एक दुल्हे के उस समय अरमानों पर पानी फिर गया जब उसकी दुल्हन फेरो से पहले अपने घर से फरार हो गई,तमाम तामझाम की बीच जब लोगों को पता चला कि जिस दुल्हन को वे लोग लेने बधु पक्ष के घर इतना लंबा चौड़ा इंतेजाम कर लेने आए, वहीं दुल्हन अपना घर छोड़कर फरार हो गई है तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल कानपुर के बिल्हौर गांव में रहने वाले दलीप कुमार की बेटी पुष्पा का रिश्ता करीब दो साल पहले कानपूर के रहने वाले सली ग्राम के पुत्र ललित से तय हुआ,इस दौरान दोनों लड़का लड़की की इच्छा को महत्व दिया गया था, और दोनों की रजामंदी से शादी तय की गई,साल 2024 में म ई की 14 तारीख शादी के लिए मुकर्रर कर दी गई, दोनों परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश थे, जिसकी वजह यह थी सली ग्राम और दलीप कुमार की पुरानी दोस्ती अब रिश्तेदार में तब्दील होने जा रहा थी, दो वर वधू इस दौरान एक दूसरे से रोजमर्रा मोबाइल फोन पर बातचीत करते थे।

लेकिन ठीक शादी वाले दिन ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन बारात के पहुंचते ही अपने घर से फरार हो गई, दरअसल तय तारीख पर दुल्हा पक्ष बड़ी धूमधाम से वधू पक्ष के घर बारात लेकर पहुंचे, घरातियों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया, जमकर बाराती और घरातियों ने डोल नगाड़े और ठुमके भी लगाए, लेकिन जब सात फेरों का वक्त आया तो सबके होश उड़ गये, जिसके वजह ये थी कि दुल्हन घर छोड़कर फरार हो गई थी, और अपने पीछे खत छोड़ गयी थी।

See also  बढ़ती ठंड को लेकर इस ज़िलें मे 12वी तक के सभी स्कूलों की 20 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी......

क्या लिखा था खत में दुल्हन

दुल्हन ने जो खत अपने माता-पिता के नाम लिखा था उसे पढ़कर सभी लोगों के होश फाख्ता हो गए, महज़ एक मामूली सी बात को लेकर खत जो ज़िक्र किया गया था वह बात किसके गले नहीं उतर रही थी , दरअसल पुष्पा ने खत में लिखा था कि मुझे ललित का चेहरा बिना मूंछों के बिल्कुल पसंद नहीं है, ललित ने मेरे कहने के बाद मूंछें नहीं रखी और क्लीन शेव रहता है, ललित का चेहरे मुझे किसी के किन्नर की तरह लगता है, और बिना मूंछों के ललित मुझे एक नजर नहीं भाता है, इसलिए मैं ललित से शादी नहीं करना चाहती हूं,आप सब मुझे क्षमा कर देना,

खत पड़ते ही दोनों परिवारों के होश फाख्ता हो गए, वहां मौजूद लोग एक दूसरे की शक्ल देखने लगें।

ललित ने क्या कहा मूंछों को लेकर

बाकौल ललित के उससे पुष्पा ने मूंछों रखने की बात कही थी, ललित का कहना है कि वे और पुष्पा कई बार एक साथ घूमने फिरने गए थे, लेकिन कभी उसने मूंछों को लेकर कुछ नहीं कहा, ललित का कहना है कि पुष्पा ने मूंछों का सिर्फ बहाना बनाया जबकि उसका किसी और लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, पुष्पा के परिजनों ने इस मामले को लेकर कुछ कहने से साफ इंकार कर दिया, हालांकि दुखी मन से इतना जरूर कहा कि पुष्पा अब हमारे लिए मार चुकी है, उससे हमारा कोई नाता नहीं है, फिलहाल गहमागहमी के बीच बारात वापस लौट गई और बिना दुल्हन लिए दुल्हा फिर एक कुंवारा लौट गया,यह मामला चर्चा विषय का बना हुआ है, स्थानीय लोग अलग-अलग तरह की खुरसर पुसर कर रहे हैं।

See also  Republic day celebration on date 26 January 2024

ख़बर शेयर करे -