साइबर ठगी का नया तरीका, ओनलाइन शॉपिंग के नाम पर ऐसे हो की जा रही ठगी – पढ़े ख़बर

ख़बर शेयर करे -

ओनलाइन ठगी के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही साइबर ठगो ने ऑनलइन ठगी के नए नए तरीके खोज लिए है। आम जानता को कभी लाखों रुपए जिताने का लालच तो कभी सस्ते दामों में शॉपिंग कराने के नाम पर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

जहाँ इंटाग्राम के माध्यम से ऑनलइन ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बताते चलें कि ऑनलइन ठगी के नाम पर लोगो को लाखो रुपए का चुना लगाया जा रहा है। ओनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगो और भोले भाले लोगो को ठगने वालो पर नकेल कसी जाना बेहद ज़रूरी है।

और लोगो को से भी अपील की जाती है कि ऐसे ओनलाइन ठगी से बचें। आपको बता दें इंटाग्राम पर अफसाना कलेक्शन के नाम से सस्ते दामों में शॉपिंग कराने का मामला सामने आया है। जिसमे ऑनलइन ऑर्डर करने की बात कही जाती है। और गूगल पे, फोन पे के क्यू आर कोड के माध्यम से पेमेंट कराई जा रही है। ठगी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा नंबर – 8420543843 ।


ख़बर शेयर करे -
See also  पारिवारिक झगड़े में महिलाओं के अवाला पुरुषों के पास भी हैं ये अधिकार, जानें डिटेल, क्योंकि इस मुद्दे पर छिड़ी है देशभर में बहस