कांग्रेस के यूपी प्रभारी पांडे की बात पर भड़कीं बसपा प्रमुख मायावती दिया ये बयान

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ उत्तर प्रदेश- लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे की इस बात पर बसपा प्रमुख मायावती भड़क उठी। जिसमें पांडे ने कहा था बसपा प्रमुख मायावती के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई। जिसके बाद पांडे के बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती मीडिया के सामने आई और उन्होंने इस कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की मायावती ने तमाम तरह की बातों का जवाब देते हुए इस बात को साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होगी। उन्होंने फिर एक बार कहा कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव अपने अकेले दम पर लडेगी। बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान करते कहा कि उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा, आगमी लोकसभा आम चुनाव में बसपा द्वारा किसी भी पार्टी गठबंधन नहीं किया गया है इसका बार बार स्पष्टकरण दिए जाने के बावजूद भी आए दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाई जा रही है। जो इस बात को साबित करता है कि बसपा के बिना कुछ राजनीतिक दलों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है। जबकि बसपा को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि कुछ दल बसपा के बिना ख़ुद को अकेला समझ रहे हैं।यह बात हमारे लिए बेहद लाभकारी है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -