ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने किया डॉ. राधा वाल्मीकि को अखिल भारतीय “शिक्षा रत्न 2024” सम्मान से सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

काशीपुर जीजीआईसी की सहायक अध्यापिका कुमारी निर्मला बिनवाल भी हुई शिक्षा रत्न 2024 से सम्मानित

सहारनपुर उत्तर प्रदेश में ग्लोकल विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती के दिशानिर्देशन में ग्लोकल विश्वविद्यालय के सभागार में पहला “अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन- 2024” आयोजित किया गया । इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर के शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और नवाचारी शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक दृष्टिकोण व शिक्षा को गुणवत्तायुक्त और उत्कृष्ट बनाने के लिए चर्चा करना था।

 

शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतर शिक्षा तक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 300 चयनित शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रोफेसर्स को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर “शिक्षा रत्न 2024” सम्मान से सम्मानित किया गया।

पंतनगर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ राधा वाल्मीकि जो निरंतर अपनी शैक्षिक योग्यता, शैक्षणिक कार्यों,लेखन और समाजसेवी कार्यों के लिए प्रतिवर्ष ढेरों पुरस्कार लेकर देश विदेश में अपने जनपद, राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं। ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा डॉ राधा वाल्मीकि को अखिल भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया साथ ही काशीपुर जीजीआईसी की सहायक अध्यापिका कुमारी निर्मला बिनवाल को भी उनके शैक्षिक योगदान के लिए “शिक्षा रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि योगगुरु पद्मश्री डॉ. भारत भूषण, उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव, परिवहन विभाग अखिलेश कुमार (आईएएस), सहारनपुर के शहर काज़ी, काजी नदीम अख्तर, पद्मश्री डॉ. राजन सक्सेना, पद्मश्री चौ. सेठपाल सिंह सहित ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे,प्रतिकुलपति (आयुष) प्रोफेसर डॉ. जॉन फ़िनबे एवं प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।


ख़बर शेयर करे -