रामपुर – रामपुर में नैनीताल रामपुर राष्टीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, इस सड़क दुघर्टना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक अश्वीन मेहता और फील्ड आफिसर मुकेश कुमार दिल्ली में कमांड आफिस अपनी कार नंबर यूपी 28-ए 2288 से दिल्ली जा रहे थे।
इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और आगे बैठे दोनों अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए, दोनों घायलों को राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गयी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने ट्रक भी कब्जे में ले लिया, और कार्रवाई शुरू कर दी है, उनके पास से मिले आई कार्ड से दोनों की पहचान हुई है, बताया जा रहा है कि दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
संवाददाता – तौसीफ अहमद की रिपोर्ट

