नीतीश के करीबी अफसर के पाठक की बिहार से छुट्टी, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

ख़बर शेयर करे -

बिहार पटना – बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शिक्षा विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसीएस के के पाठक को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने का फैसला किया है,के के पाठक ने स्वयं केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर बिहार सरकार को खत लिखा है, इस पर विचार करने के बाद बिहार सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है,के के पाठक के बिहार से जाने के बाद उनकी जगह पर कौन शिक्षा विभाग का अपर सचिव एसीएस होगा यह बात अभी तक तय नहीं की गई है, के पाठक साल 2023 के जून में शिक्षा विभाग के एसीएस के रूप में पदभार संभाला था,उनकी कार्यशैली को लेकर राज्यपाल तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और उनकी पार्टी आरजेडी के विधायक सहित कई लोग नाराज़ चल रहे थे, सत्ता से आरजेडी के हटने के बाद भी के के पाठक लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने को लेकर क़दम उठाते रहे, उनके फैसलों की वजह से राजभवन से भी टकराव होता रहा, फिलहाल पाठक का स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बिहार सरकार से टकराव हो गया था,

जाते जाते पाठक ने कुलपतियों की सैलरी पर लगाईं रोक

बिहार से जातें जातें पाठक ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की सैलरी पर रोक लगा दी, इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव वैघनाथ यादव ने चिट्ठी जारी कर 28 फरवरी को शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने वाले विश्वविद्यालयों के अधिकारियों से जवाब मांगा है, साथ ही उन पर सभी के वेतन पर रोक लगा दी है,के के पाठक के केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव होगा,उनकी जगह पर कौन नया सचिव होगा, इस बात का अभी फैसला नहीं लिया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -