भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय नेता को फ़र्ज़ी जिला मंत्री बनकर दी धमकी

ख़बर शेयर करे -

अल्पसंख्यक मोर्चे का फ़र्ज़ी जिला मंत्री व उसके साथी विगत कई माह से मांग रहे रंगदारी, फ़ेसबुक और व्हाट्सएप पर बदनाम करने की देते हैं धमकी

बरेली-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज के क्षेत्रीय नेता ताहिर मिश्वहा से पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के जिला अध्यक्ष और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य ताहिर मिश्वहा को पिछले कुछ दिनों से एक फोन आता है फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का बरेली जिला मंत्री बताता है और ताहिर मिश्वहा से रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी देता है, जब ताहिर मिश्वहा ने जांच पड़ताल की तो पाया फोन करने वाला व्यक्ति फर्जी तौर पर अपने आप को भाजपा का नेता बना बता रहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यकारिणी में फोन करने वाले व्यक्ति के नाम का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है ताहिर मिश्वहा के द्वारा जांच करने पर पाया गया कि फोन करने वाले व्यक्ति कई लोगों को फर्जी नेता बनकर रंगदारी वसूल कर चुका है उसके साथ में उसके दो साथी जिसमें भाजपा के टिकट पर पुराना शहर के वार्ड न०71 से पार्षद का चुनाव लड़ चुका है सहित तीन लोग हैं ये लोग फ़ोन पर धमकी देकर कहते हैं कि तुझे फ़ेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से इतना बदनाम कर देंगे कि तू किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगा भाजपा क्षेत्रीय नेता सदस्य ताहिर मिश्वहा ने जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा से जिला कार्यकारिणी की सूची प्राप्त की तो उसमें पाया की फोन करने वाला व्यक्ति किसी भी तरह से भाजपा का नेता नहीं है वह फर्जी रूप से फोन करके रंगदारी वसूल कर रहा है और धमकी दे रहा है ऐसे ही ना जाने कितने लोगों को फोन करने वाले व्यक्ति और उसके साथियों ने रंगदारी मांगी है इन तीनों ठगों के कच्चे चिट्ठी ज़िले के लगभग सभी नेताओं के व्हाट्सअप पर मौजूद हैं धमकियों से तंग आकर जिसकी शिकायत ताहिर मिश्वहा ने पुलिस को कर दी है

बरेली से आशीष मैसी की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -