
उत्तर प्रदेश – यूपी के गाजीपुर में 11 हजार वाल्ट की बिजली की तार के सम्पर्क में आने से सवारियों से भरी बस में आग लग गई, बताया जा रहा है कि लोग करंट के कारण बचाव के लिए बाहर नहीं कूद पाएं, जिसमें बहुत लोगों के जिंदा जलने की आंशका है,बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे,
यह हादसा थाना क्षेत्र के महाहर जाने वाले रोड की हैं, बताया जा रहा की बस म ऊ के कोपा से बारात लेकर मदरह के महामर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रही थी,आग इतनी भयानक थी कि शुरुआत में स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए मदद करने की हिम्मत नहीं कर पाए,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुएं हादसे का संज्ञान लिया है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक जताया है, मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है , सीएम ने आला अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने जनपद गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया है, मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।
संवाददाता- मोहम्मद तौसीफ अहमद की रिपोर्ट

