महिला पुलिस कर्मी के वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में हलचल,राजधानी लखनऊ तक जा पहुंचा वीडियो, आखिर क्या है इसकी वजह पढ़ें ये खबर

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के खजुरिया थाने में एक महिला पुलिस कर्मी के एक वीडियो ने राजधानी लखनऊ तक तक हलचल मचा दी है, थाना खजुरिया में महिला पुलिस कर्मी आरज़ू ने थाना प्रभारी राजीव कुमार को डंडा मार देने के प्रकरण में पुलिस महकमे ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस उपाधीक्षक स्वार संगम कुमार ने खजुरिया थाने का रुख अख्तियार किया, थाना प्रभारी राजीव कुमार और डंडा मारने वाली महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने के अलावा नौ अन्य पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं, सभी ने सीओ के सामने अपना पक्ष रखा।

इसके अलावा आरोपित महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर दूसरी महिला पुलिस कर्मी अमृता के विरुद्ध स्कूटी में तोड़फोड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली आरज़ू रामपुर उत्तर प्रदेश के खजुरिया थाने में बतौर महिला आरक्षी तैनात हैं,आरजू ने सोमवार देर शाम साथी महिला पुलिस कर्मी अमृता भूषण किसी कार्य के स्कूटी मांग कर ले गयी थी।

इस दौरान एक वाहन से स्कूटी की टंक्कर हो गई और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई थी,इस टक्कर को लेकर दोनों महिला पुलिस कर्मी आपस में भिड़ गई और उनके बीच विवाद गहरा गया था, दोनों महिला पुलिस कर्मियों के बीच हुए विवाद में थाना प्रभारी खजुरिया राजीव कुमार ने अपनी दखल दी तो आरजू इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात पर अडिग हो गई।

आरज़ू का आरोप है कि थाना प्रभारी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद आरज़ू ने पास में रखा डंडा उठाया और थाना प्रभारी के हाथ पर दे मारा जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई और वे जख्मी हो गए,जब यह मामला पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो महिला आरक्षी आरज़ू को एसपी रामपुर ने निलंबित कर दिया, और विभागीय जांच पड़ताल बैठा दी।

सीओ सादर स्वार ने अब इन प्रकरण में जांच शुरू कर दी है, गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक स्वार ने खजुरिया थाने पहुंचकर थाना प्रभारी खजुरिया राजीव कुमार के साथ ही घटना के वक्त थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों और हमला करने वाली निलंबित महिला पुलिस कर्मी आरज़ू, दूसरी महिला पुलिस कर्मी अमृता भूषण के बयान दर्ज किए, जांच पूरी होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ने रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक रामपुर को सौंपी जाएगी।

*महिला सिपाही का वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ तक जा पहुंचा*

इधर दूसरी तरफ खजुरिया थाने में तैनात निलंबित महिला पुलिस कर्मी आरज़ू के वायरल वीडियो ने राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे में हलचल मचा दी, वीडियो लखनऊ तक जा पहुंचा है, महिला आरक्षी आरज़ू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद महिला आरक्षी आरज़ू की तहरीर पर दूसरी महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया लखनऊ से आला पुलिस अफसरों ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है।

इस प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू दी गई है,इसी को लेकर थाना खजुरिया पहुंचे सीओ सदर स्वार संगम कुमार ने इस मामले में बयान दर्ज किए हैं,सीओ सादर संगम कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जांच रिपोर्ट एसपी रामपुर को सौंपी जाएगी और जांच के बाद आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी।


ख़बर शेयर करे -