चाय में थी पत्ति कम,शिकायत की जगह चाय बेचने वाले की कर दी पिटाई, मारपीट में आंख गंवाई

ख़बर शेयर करे -

संभल यूपी- यहां रोडवेज बस स्टैंड पर एक चाय बेचने वाले युवक को चाय में पति कम होने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।उसकी यह सजा उसकी आंख खो देगी और उसे पूरी जिंदगी एक आंख से दुनिया को देखना होगा उसने कभी सोचा भी नहीं था। दरअसल संभल बस स्टैंड पर चाय का ठेला लगाने वाले समीर ने यहां रोडवेज बस से उतारें दो युवकों के लिए चाय बनाई युवकों ने उसे दो चाय बनने का आर्डर दिया था।समीर ने चाय अच्छी तरह पकाई और उन्हें गिलासों में डाल कर युवकों देदी। युवकों ने चाय का पहला घूंट जैसे ही भरा उसमें से एक युवक ने चाय का गिलास समीर के मुंह पर दे मारा जिसका विरोध करते हुए समीर ने कहा कि साहब क्या हुआ इस तरह आप ने मुझे पर गिलास क्यों दे मारा यह सुनकर युवक और भड़क गए और दोनों बोले अब तुझे हम बताते हैं कि चाय में पत्ती कितनी डाली जाती है।बस फिर क्या था दोनों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। सुबह का वक्त होने की वजह से रोडवेज बस स्टैंड पर भीड भाड भी नहीं थी। मारपीट के बीच पास में लगे लोहे के पिलार से समीर जा टकराया उसमें लगी कील समीर की आंख में जा घुसी जिससे समीर लहुलुहान हो गया।एक बस में सो रहे चालक और परिचालक ने रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने जाकर समीर को बचाया और दोनों युवकों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। जबकि समीर को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी आंख डेमिज होने की पुष्टि की है।

संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -