सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान फिर भिड़ गए दो पक्ष,मेडिकल परीक्षण कराने ले गई थी पुलिस

ख़बर शेयर करे -

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश – मुरादाबाद के मुढापाडा क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली बात को जमकर लाठी डंडे चल गये, जिसके बाद दोनों पक्ष लहुलुहान हालत में थाने में जा पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, दोनों पक्षों की तहरीर लेने के बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल परीक्षण के सरकारी अस्पताल भेज दिया, इन दोनों पक्षों को दो सिपाही अस्पताल लेकर पहुंचे थे, इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने अस्पताल में दूसरे पक्ष को गालियां देना शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के करीब नौ लोग अस्पताल में ही एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गये आलम यह था कि अस्पताल में ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई और दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप घायल हो गए बताया जा रहा दो लोगों की हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें हाई सेंटर रेफर कर दिया जबकि अन्य का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है, पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

और मामले की जांच शुरू कर दी, जानकारी के मुताबिक मुंडा पांडा में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने आ गए, बातो में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे निकल आए और दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी इस दौरान बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने चोटिल हुए लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया इस दौरान अस्पताल में दोनों पक्ष फिर एक बार भिड़ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई, बताया जा रहा इन लोगों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है,अपर उप निरीक्षक सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके अलावा सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -