
ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड
हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत
उत्तर प्रदेश – यूपी के हरदोई जिले में सड़क हादसा हुआ। हादसे में कार सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।हरदोई जिले के बिल्हौर कटरा मार्ग पर माधौगंज थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी कार डीसीएम से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र और पौत्र समेत चार लोग घायल हो गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रेफर सभी घायल
चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के महितापुर निवासी अवधेश (60) खेती करते थे। अवधेश के परिवार में भतीजा जितेंद्र यादव पैंदापुर गांव में रहता है। शुक्रवार को जितेंद्र यादव की बरात शहब्दीपुर गांव गई थी।
डीसीएम ने कार में मार दी टक्कर
शादी में शामिल होने के लिए अवधेश अपने पुत्र अभिषेक (22), पौत्र आयुष (8) पुत्र राजकुमार, कर्ता निवासी रिश्तेदार रामचेला (35) और अरवल थाना क्षेत्र के शेखवापुर निवासी राजेश (30) के साथ कार से गए थे। तड़के लगभग तीन बजे कार से ही सब लोग वापस अपने घर जा रहे थे। कार अभिषेक चला रहा था। माधौगंज थाना क्षेत्र में सदरपुर और शेखवापुर गांव के बीच एक डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी।
घटना में कार सवार सभी लोग जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर 108 सेवा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया।
पुलिस के कब्जे में डीसीएम
यहां चिकित्सक ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी उर्मिला, चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सीओ सुनील शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

