ऊधम सिंह नगर के सुल्तान पुर पट्टी के रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोग बना रहे हैं आंदोलन की रणनीति

ख़बर शेयर करे -

सुल्तानपुर पट्टी – रेलवे की जमीन पर लोगों की ओर से किए गए। अतिक्रमण पर रेलवे अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया था। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी थी। कहा गया था यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। जिसके बाद रेलवे की जमीन पर कब्जा किए बैठे लोग इस मामले को लेकर आंदोलन शुरू करने की रणनीति बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इनके इस आंदोलन में बहुत से सामाजिक संगठन समर्थन दे सकते हैं। जिसे लेकर गोपनिय बैठकें शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य काशीपुर अखिलेश कुमार और आर पी एफ के प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल काशीपुर रणदीप कुमार टीम के साथ नगर में पहुंचे और रेलवे की जमीन की नपाई की रेलवे ट्रैक से 36-58 मीटर में लोगों की तरह से बनाए गए अवैध मकान और दुकानों को हटाया गया ‌। इसके अलावा नगर के मोहल्ला टांडा बंजारा में बुलडोजर से दो मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई थी। अखिलेश कुमार ने उस समय बताया कि लोग रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की जमीन पर खेती बाड़ी कर रहे हैं। वहीं जमीन पर अवैध मकान और दुकानों बनाईं जा रही थी। जिन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -