12 सेवानिवृत्त जजों ने लिखी प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को चिठ्ठी, कहा न्यायपालिका पर दबाव बनाने और उसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा

ख़बर शेयर करे -

करीब 21 सेवानिवृत्त जजों ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को खत लिखकर कहा है कि न्यायपालिका पर दबाव बनाने और उसे कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस खत में पूर्व जजों ने कहा कि न्यायपालिका को अनुचित दबावों से बचायें रखने की जरूरत है।

इस खत में न्यायपालिका की साख को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व जजों ने कहा है कि कुछ तत्व राजनीतिक हितों और अपने निजी फायदों के लिए न्यायपालिका में जनता के विश्वास को तोड़ने के प्रयास कर रहे हैं।

इस खत पर जिन 21 जजों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनमें सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व जज और हाईकोर्ट के 17 पूर्व जज शामिल हैं।

इस चिट्ठी में पूर्व जजों ने कहा है हम खासतौर पर भ्रामक सूचनाओं और न्यायपालिका के खिलाफ जनता की भावनाओं को लेकर चिंतित हैं,ये न केवल अनैतिक है बल्कि हमारे लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों के भी खिलाफ है।

इस खत में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज दीपक वर्मा,कृष्णा मुरारी, दिनेश माहेश्वरी एम आर शाह ने हस्ताक्षर किए हैं।

इसके अलावा हाईकोर्ट के 17 पूर्व जजों ने भी अपने साईन किए हैं।


ख़बर शेयर करे -