पीलीभीत -सितारगंज नेशनल हाईवे के दूसरे चरण के निर्माण में आमरिया ग्रामीण क्षेत्र के 27 गांवों की 72 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी

ख़बर शेयर करे -

पीलीभीत उत्तर प्रदेश- पीलीभीत – सितारगंज नेशनल हाईवे के दूसरे चरण के निर्माण में आमरिया तहसील क्षेत्र के 27 गांवों की 72 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मुआयजा के लिए दस्तावेज का सत्यापन किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने कार्यालय में भूमि स्वामियों को बुलाकर जमीन का सत्यापन किया और अभिलेखों को पेश किया।सदर तहसील के गांवों से होकर सितारगंज के लिए फोर लेन हाइवे की जद में आमरिया क्षेत्र के गांवों के किसानों की जमीन भी इस निर्माण कार्यों में आ रही है।जमीन अधिग्रहण के बाद सत्यापन कर उन्हें मुवायजा दिया जाएगा। कमिश्नर और से मिले निर्देशो पर दूसरे चरण के निर्माण के लिए तहसील क्षेत्र के 27 गांवों के किसानों की जमीन से संबंधित कागजतो का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने मुवायजा के लिए आए जमीन से संबंधित प्रपत्रों का सत्यापन शुरू कर दिया है। उन्होंने कार्यलय में किसानों को बुलाकर जमीन से संबंधित जानकारी ली। सत्यापन का काम पूरा होने के बाद जमीन के सर्किल रेट में अधिकतम चार गुना के हिसाब से उनको मुवायजा दिया जाएगा। इसमें इन गांवों की जमीन खरीदने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है

पीलीभीत हाइवे के निर्माण में गांवों की जमीन आ रही है। उसमें बढेपुरा, हुसैन नगर,मुढलियिगाव,धुथरी, कल्याणपुर, चक्रवर्तीर्थ, बल्लियां,दबका, सरदार नगर,बिलहरा माफी,भौनी,कचूटाडा, माधोपुर, मुगलिया इलाही बख्स,लाहोरगज ,भीना,भैसहा, आमरिया,हेतमाडाडी,कुकरीखेडा,बिलाई पसियापुर,उमगपुर ,हड , देवीपुरा,बारात भोज शामिल हैं।इन गांवों की 72,2407 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -