यूपी में एक पूर्व नगर पालिका परिषद के सभासद पर 5 लाख रुपए की ठगी आरोप यह है इसकी वजह

ख़बर शेयर करे -

संवाददाता – मोहम्मद तौसीफ अहमद की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के लाडपुर स्वार के रहने वाले एक पूर्व पालिक सभासद महमूद कुरैशी पर पांच लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है, पीड़ित ने इस मामले राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक सहित गृह सचिव को शिकायती पत्र भेजा है, दरअसल स्वार रामपुर के रहने वाले महमूद कुरैशी लंबे समय से रामपुर मैन शहर रहें हैं, उन्होंने एक बार निर्दलीय सभासद का चुनाव लडा और अपनी जीत दर्ज कराई थी,उस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक मोहम्मद कैफ को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पहली बार 1.25 रुपए लिए और उसके बाद लखनऊ में किसी बड़े अफसर को रुपए देने के कहते हुए बहुत बार रुपए लिए इस तरह महमूद कुरैशी ने कैफ से करीब पांच लाख पांच हजार रुपए ठग लिए, बाद में उसने संबंधित विभाग में जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके नाम से किसी तरह का आवेदन निरस्त नहीं किया गया, और उसके साथ ठगी की गई है, जिसके बाद उसने इस मामले में बहुत से प्रार्थना पत्र भी पुलिस को दिए, लेकिन राजनीतिक में दबदबा रखने वाले महमूद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित कैफ ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजा है।

मां के गहनों बेचकर अदा किए थे रुपए

पीड़ित कैफ का कहना है कि उसने नौकरी हासिल करने के लिए अपनी मां के जेवरात बेच कर आरोपी सभासद को रुपए दिए थे,जिसकी रसीदें भी उसके पास है,जब पता चला तो कैफ ने आरोपी सभासद से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने किसी झूठे केस में फसने की धमकी दी और जान से हाथ धोने की भी धमकी दी, जिससे उसके परिवार में दहशत है,कैफ ने बताया कि इस मामले के निपटारे के लिए उसने बहुत गणमान्य लोगों से अपील की लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की उल्टा उसे डारया धमका गया।


ख़बर शेयर करे -