चौराहे पर भिक्षावृत्ति करने वाली महिला ने डेढ़ महीने में कमाएं इतने रुपए, बैक एकाउंट बैलेंस देखकर अधिकारियों के उड़ गए होश

ख़बर शेयर करे -

इंदौर- इंदौर के एक चौराहे पर बेटी के साथ भीख मांगकर पालन पोषण करने वाली महिला ने डेढ़ महीने में ही ढाई लाख रुपए मांग मांग कर कमा लिए,,, लखपति महिला भीखरी पर अब जेजे एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा,,बाल सुधार गृह ने उसकी बेटी ने बयान दिया है मां भीख मगवती थी पूछताछ में भिखारी महिला ने बताया कि 45 दिन में उसने 2.5 लाख रुपए की कमाई की है,,असल में इंदौर को भिक्षा मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश दिए थे,, पांच रोज पहले राज्य की सामाजिक संस्था प्रवेश की मुख्य कार्यकता रूपाली जैन ने इंदिरा नामक महिला को एक बच्ची के साथ पकड़ लिया था,, पूछताछ में महिला ने कहा कि भीख ही तो मांग रही हूं चोरी डकैती तो नहीं कर रही हूं मैं भिखारी हूं चोर डकैत नहीं हूं, महिला से पूछताछ में पता चला महिला का नाम इंदिरा है उसके नाम पर एक मोटरसाइकिल लाइसेंस भी है, उसे मोटरसाइकिल चलाना नहीं आता लाइसेंस केसे बनवाया यह जांच का विषय है यह अपनी कमाई का पैसा अपने पास रखती थी पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती थी इंदिरा पर कार्रवाई की भनक लगते ही पति अमरलाल दो बेटों के साथ राजस्थान भाग गया है,

महिला लगभग आठ साल से भीख मांगने का धंधा कर रही है, भिक्षावृत्ति प्रधानमंत्री अभिशाप नरेन्द्र मोदी ने भिक्षा मुक्त भारत अभियान छेड़ा है, इसी के तहत इंदौर के डीएम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए हैं, लगातार सात टीमें को गठित कर इस काम में लगाया है, जिसमें महिला बाल विकास और प्रवेश संस्था की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी प्रमुख चौराहों और सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश के लिए काम किया जा रहा है, बीती 8 फरवरी को लवकुश चौराहे पर एक अभियान चलाया गया जिससे एक महिला को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया, महिला के पांच बच्चे हैं दो बच्चे उसके गांव राजस्थान में हैं महिला अपने तीन बच्चों और पति के साथ करीब आठ सालों से यहां भिक्षावृत्ति कर रही है, मामला दर्ज होने पर पति दोनों बच्चों को लेकर भाग गया है लेकिन महिला को पकड़ लिया गया, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक महिला ने एक हफ्ते में 19300 रुपए भिक्षावृत्ति में कमाएं उसने एक लाख रुपए अपने गांव भेज दिए पचास हजार रुपए की एफडी अपने बेटो के नाम कराई पचास हजार रुपए खाते में जमा करा दिए और पचास हजार रुपए खर्च के लिए रख लिए महिला को जिला न्यायालय में भेजा जा चुका है, महिला के बच्चों को बाल सर्वेक्षण भेजा गया है। जहां उनकी शिक्षा दीक्षा होगी काउंसलिंग की जाएगी और महिला पर जेजे एक्ट में कारवाई की जा रही है।

संवाददाता-सुदेश कुमार गुप्ता/एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -