स्कार्पियो कार में आपत्तिजनक स्थिति में मिलें युवक युवती,यातायात पुलिस ने इतने रुपए का काट दिया चलान

ख़बर शेयर करे -

  मोतीझील ओवरब्रिज पर यातायात पुलिस के मना करने के बाद भी सरकारी महकमे का बोर्ड लगी एक स्कार्पियो कार खड़ी कर दी गई। पुलिस कर्मी के वहां के बाद स्कार्पियो का शीशा बंद कर दिया गया। कुछ वक्त बाद ट्रैफिक थाने का एक सिपाही वहां आया तो दरवाजा खटखटाया। सिपाही ने गाड़ी में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद ट्रैफिक थाने के एक उपनिरीक्षक वहां पहुंचे। अवैध पार्किंग में ढ़ाई हज़ार रुपए का चालान काटा गया। इसके बाद अवैध पार्किंग से गाड़ी को हटा हटवाया गया। बताया जा रहा है मोतीझील ओवरब्रिज पर देर शाम को एक सरकारी विभाग का बोर्ड लगी स्कार्पियो आई। वहां ड्यूटी पर तैनात ने अवैध पार्किंग में गाड़ी लगाने से मना किया। इसके बाद वह विभागीय अधिकारी की गाड़ी होने की बात बताकर गाड़ी को जबरदस्ती लगा दिया। कुछ टाइम बाद यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद जब यातायात थाने का सिपाही वहां आए तो जुर्माना किया गया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -