पत्नी से धुन कर पीड़ित पति पहुंचा थाने, फिर थाने में कर दी पति की पिटाई, पुलिस ने हाथ किए खड़े पति को समझा कर वापस भेजा

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक की रिपोर्ट

रजबपुर उत्तर प्रदेश यहां एक पत्नी से पति को पानी मांगना भारी पड़ गया, दोबारा पानी मांगने पर पत्नी ने जमकर अपने ही पति की जमकर धुनाई कर दी, पत्नी इस कदर हावी हो गई कि बेचारे पति का सर फोड़ दिया, किसी तरह जान बचाकर पति क्षेत्रीय थाने में जा पहुंचा, और सारी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस कर्मी को भेजकर पत्नी को थाने बुलाया तो पत्नी वहां भी आपा खो बैठी और पुलिस के सामने ही फिर से अपने पति की धुनाई कर डाली, बमुश्किल पुलिस ने पति को पत्नी से छुड़ाया, तो पत्नी ने पुलिस को ही हड़कना शुरू कर दिया।

यह है पूरा मामला

दरअसल रजबपुर के रहने वाले सुख लाल शराब पीने का आदी है,आज दोपहर को सुख लाल बेतहाशा शराब पीकर घर आया, और खाना खाने के बाद पानी मांगा तो पहली बार तो पत्नी सुनीता ने उसे पानी दे दिया और मोबाइल फोन चलाने बैठ गई,जब दोबारा उसने पानी मांगा तो पत्नी ने कहा सामने रखी बल्टी से पानी ले लो, लेकिन नशे में चूर सुख लाल उठा नहीं पा रहा था, उसने कहा तू दे-दे जिस पर पत्नी भड़क उठी और पास रखी लाठी से उसकी धुनाई कर डाली,सुख लाल किसी तरह खुद को बचाकर भाग कर थाने पहुंचा, उसके सर से खून बह रहा था, पुलिस ने उसकी मरहम पट्टी कराईं और पत्नी को थाने बुलाया वहां पति द्वारा शिकायत करने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जहां उसने फिर एक बार पुलिस के सामने ही सुख लाल की धुनाई कर दी,उसका कहना था कि यह शराब के नशे में चूर होकर उसके साथ अक्सर मारपीट करता है, और हर तरफ से परेशान करता है, उसने पुलिस को ही हड़कना शुरू कर दिया,उसका कहना था कि पुलिस को पति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए उल्टा उसे ही थाने बुलाकर परेशान किया गया जा रहा है, उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बमुश्किल उसे शांत कराया और दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।

See also  लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए कम किए, लोगों ने दी अलग-अलग राय

ख़बर शेयर करे -