
उत्तर प्रदेश इलाहाबाद –इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस अरुण भंसाली रविवार को प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर नए चीफ जस्टिस का स्वागत किया गया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। संगमनगरी में अफसरों से मिलकर मुख्य न्यायधीश ने खुशी जाहिर की। सोमवार को नए चीफ जस्टिस कार्यभार संभालेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चीफ जस्टिस को शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगा।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट

