लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए कम किए, लोगों ने दी अलग-अलग राय

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – मोदी सरकार ने देशभर में पैट्रोल डीजल के दाम घटा दिए हैं,15 मार्च यानी आज से पेट्रोल डीजल की नई कीमतें लागू हो गई है,तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि उन्होंने देश भर में पैट्रोल डीजल की कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से लागू होगी,

पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया कराते हुए यह जानकारी दी, साथ ही बताया कि पैट्रोल डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों,6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपाहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी,

वहीं पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट कर बातया कि पैट्रोल डीजल के दामों में 2 रुपए कम कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है, साथ ही उन्होंने दुनिया में तेल के दामों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी,

पैट्रोल डीजल की कीमतें कम होने से नागरिकों को यह लाभ होंगे

1- अधिक डिस्पोजल इनकम

2- पर्यटन और यात्रा उधोगों को बढ़ावा

3- महंगाई पर नियंत्रण

4- उपभोक्ता के विश्वास और खर्च में वृद्धि

5- परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च में कमी

6- लाजिस्टिक्स मैन्युफैक्चरिंग और खुदरा क्षेत्रों के लिए लाभ की स्थिति

7- किसानों के लिए ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर व्यंग्य कम

 

पैट्रोल डीजल के दामों में कमी को लेकर लोगों ने दी अलग-अलग राय

लोकसभा चुनावों से पहले सरकार ने पैट्रोल डीजल के दामों में भले ही दो रुपए की कमी है, लेकिन लोग इससे मामले अपनी अलग-अलग राय दें रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने लोकसभा चुनावों में वोट लेने के लिए यह कदम उठाया है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैट्रोल डीजल के दामों में कमी करने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया, उन्हें चुनावों से पहले ही इस मंहगाई की याद क्यों आई, इससे पहले देश भर में मंहगाई को लेकर इतना शोर शराबा हुआ था उस समय पीएम मोदी कहाँ थे, चुनावों के बाद फिर मोदी सरकार दाम बढ़ा देगी,

जबकि कुछ लोगो का कहना है कि बेतहाशा महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंतित हैं, देश की जनता को मंहगाई से राहत देने की दिशा में वे लगातार तवज्जो दे रहे हैं, महिला दिवस पर गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट की गई, और अब पैट्रोल डीजल के दामों में 2 रुपए कम किए गए हैं, उसकी सोच जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकतमक सोच है।

संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट 


ख़बर शेयर करे -