
बिलासपुर – (एम सलीम खान और सहयोगी संवाददाता) जनपद रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र में बीआर अंबेडकर समिति के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को जोर प्रदर्शन किया, बिलासपुर में डा भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा के पास यह लोग जमा हुए।
और उन्होंने हाथों में बाबा साहेब की तस्वीरें लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नारेबाजी करते हुए शाह से माफी मांगने की करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब हमारे लिए भगवान ही है और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि शाह आखिर क्यों भूल रहे हैं।
कि आज वो जिस सदन में खड़े होकर बाबा साहेब को फेशन बता रहे हैं यह भी बाबा साहेब की देन है नहीं तो शाह कही ओर कही होते, उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बाबा साहेब का दोहन किया है और संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया लेकिन अब दलित समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़कों पर उतर कर अमित शाह का विरोध करेगा उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को बहुत कुछ दिया।
जितनी डिग्रियां हासिल की उनके अनुसार शाह बाबा साहेब के जुते साफ करने के भी लायक नहीं है बल्कि ऐसे व्यक्ति को तो देश के इतने बड़े सर्वोच्च पद पर नियुक्त रहने का अधिकार ही नहीं है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शाह के बयान को लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से बाहर फेंक देना चाहिए।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष ललित सागर, अनिल सागर,हनीफ मोहम्मद, अली अहमद, कृपया जाटव, विधानसभा अध्यक्ष आजाद सागर, विश्नोई जाटव, सरदार हरजिंदर सिंह, लियाकत हुसैन,मोरी रामचंद्र, दिलीप कुमार सागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

