उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे को कोहराम रविवार की सुबह भी हिंसा जारी अब तक 4 लोगों की मौत पुलिस पर पथराव आग जनी कई वाहनों में लगाईं आग

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश – (एम सलीम खान ब्यूरो) संभल जिले में रविवार की सुबह से हिंसा जारी है, बीते रोज इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई संभल में उस समय हिंसा फैल गई जब अदालत के आदेश के बाद मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे की वजह से स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई, इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है, और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट को बंद कर दिया है।

वहीं 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है, मस्जिद पर विवादास्पद कानून जंग चल रही है, इस मस्जिद को लेकर दावा किया जा रहा है इसे हिंदू मंदिर की भूमि पर कब्जा कर बनाया गया है था, संभल में इस हिंसा के बाद संभल के जिलाअधिकारी ने अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें किसी भी गैर जनपद के व्यक्ति, सामाजिक संगठनों या जन प्रतिनिधि को अधिकारियों के आदेश के बगैर संभल में प्रवेश करने पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि संभल जिले में बीते सप्ताह अदालत के आदेश के बाद मस्जिद का सर्वे किया गया था, जिसके बाद एक याचिका दायर कर दावा किया गया था कि जामा मस्जिद वाली भूमि पर पूर्व में हरिहर मंदिर था, रविवार को इस मामले में हिंसा भड़क उठी मसलन साडे की सुबह एडवोकेट कमिश्नर की अगुवाई में एक टीम इस मस्जिद का जैसे ही सर्वे करने पहुंची तो जामा मस्जिद के पास भारी भीड़ जमा हो गई, और भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया, हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और वहां आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई।

देखते ही देखते जामा मस्जिद के नजदीक हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई भीड़ ने पुलिस को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विरोध शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भांजी जिससे भीड़ ओर भी हिंसक हो उठी इस हिंसा पर एसडीएम और सीओ सिटी सहित 20 लोग भी घायल हो गए पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया एक अधिकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने गोलियां भी चलाई।

इस दौरान कुछ छर्रे पुलिस कर्मियों को लगें हैं दीप सराय क्षेत्र में हुई इस हिंसा की जांच की जा रही है हिंसा के बाद क्षेत्र में फैले तनाव के मद्देनजर संभल तेहसील में 12वीं तक सभी स्कूलों को आज तक के लिए बंद कर दिया गया है यह आदेश संभल के जिलाअधिकारी ने जारी किए हैं, बता दें कि एक स्थानीय अदालत के आदेश पर बीते मंगलवार को संभल की जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था जिसके बाद संभल जिले में तनाव फैला गया था, अदालत में एक याचिका दायर कर दावा किया गया था कि जिस भूमि पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था मुरादाबाद मंडल कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह के अनुसार प्रदर्शकारियों के दो तीन गुट लगातार गोलीबारी कर रहे थे सर्व करने वाली टीम को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित वहां से बाहर निकाला है,इस याचिका को दाखिला करने वाले की दलील है कि बाबरनामा और आइन ए अकबरी जैसे ऐतिहासिक ग्रंथ 1529 में मुगल बादशाह बाबर द्वारा मंदिर को नष्ट करने के दस्तावेज,करण करते हैं।

सर्वे समर्थकों की दलील है कि ऐतिहासिक हकीकत को उजागर करने के लिए एक आवश्यक क़दम है जबकि आलोचक इसे एक उकसाने के तौर पर देख रहे हैं, और पूजा स्थल अधिनियम 1991 द्वारा कायम धार्मिक स्थलों की पवित्रता का उल्लघंन करता है, संभल में रविवार को शुरू हुईं हिंसा में 22 से 26 वर्ष की आयु के 3 लोगों की मौत भी हो गई है, चौथे युवक का नाम अभी तक उजगार नहीं किया गया है मारे गए लोगों की शिनाख्त कोट कालोनी के रहने वाले गर्वी न ईम,सरायतरीन कालोनी के रहने वाले बिलाल और हयात नगर के रहने वाले नोमान के तौर पर हुई है, कमिश्नर का कहना है कि भीड़ को उकसाने और हिंसा का षड्यंत्र रचने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हिंसा को लेकर सत्ता रुढ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कि उत्तर प्रदेश में हुए उप विधानसभा चुनावों में हुए कद्दावर के आरोपों से ध्यान हटाने के मकसद आशति फैलाईं जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंसा को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राजनीति कर रहे हैं, ऐसे समय में सभी को एकजुट होकर इस हिंसा को लेकर माध्यस्ता से शांति का रास्ता खोजना चाहिए।


ख़बर शेयर करे -