केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेसी सांसदों ने खोला मोर्चा बोले संविधान निर्माता बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगे शाह

ख़बर शेयर करे -

नयी दिल्ली – (एम सलीम खान ब्यूरो) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, और वह अपने दिए गए बयान पर बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं।

उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के सांसदों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान,

दर असल बीते रोज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने सदन के चैयरमेन जगदीश धनखड़ से कहा था कि आज कल एक नया फैशन आ गया है।

अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अगर इतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग में जाते उनके इस बयान को लेकर सदन में जोरदार हंगामा खड़ा हो गया और कांग्रेस के सांसदों ने इसे संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान बताया, वहीं आज सुबह सदन के बाहर कांग्रेस के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इनके हाथों में बाबा साहेब की तस्वीरें भी थी।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भरे सदन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है बल्कि हम उनके बयान की कड़ी निन्दा करते हैं और अमित शाह को अपने बयान पर सदन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने आक्रोशित हो कर कहा कि भाजपा जहां संविधान के बदलने का षड्यंत्र रच रही तो वहीं संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान कर रही है,हम सभी कांग्रेस कमेटी के सांसद उनके इस बयान की कड़ी निन्दा करते हैं और केन्द्रीय मंत्री शाह से अपने इस कथित बयान पर माफी मांगने की मांग करते हैं।


ख़बर शेयर करे -