पिता ने बेटी की शादी के लिए रखे थे 90 हजार रुपए,भाई ने जन्म दिन की पार्टी में लूटा दी रकम, बाप बोला ईश्वर ऐसी औलाद किसी को न दे

ख़बर शेयर करे -

अमरोहा – मेहनत मजदूरी करने वाले सुख लाल ने कड़ी मेहनत के बाद इकलौती बेटी के हाथ पीले करने के लिए एक एक पायी पायी जोड़कर 90 हजार रुपए रखें थे । इसके बाद भी बुढ़ापे की हालत में और पैसों के इंतेजाम के लिए रात दिन एक गोदाम में कमर तोड मेहनत कर रहे थे। लेकिन सुख लाल इस बात से बेपरवाह थे कि उनका बेटा ही उनकी मेहनत की कमाईं की रकम शराब और अय्याशी में उड़ा देगा। दरअसल सुख लाल अमरोहा की एक झोपड पट्टी की कालोनी में रहते हैं।उनकी पत्नी का देहांत हो गया।वे अपने दो बेटों अनिल और रमेश और बेटी कोमल के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा अनिल दिल्ली में मजदूरी करता है। जबकि कोमल से छोटा बेटा रमेश अमरोहा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है ‌। कोमल ने दस तक शिक्षा पढ़ाई कर घर का कामकाज संभाल लिया। उसकी शादी की चिंता उन्हें सता रही थी। रात दिन मेहनत करके उन्होंने नब्बे हजार रुपए जमा किए थे। बड़ा बेटा अनिल दिल्ली में रहकर पैसे जमा कर रहा था। लेकिन रमेश गलत संगत में पड़ गया था। स्कूल में पढ़ाने वाले कुछ लड़कों ने उससे गलत इरादे में उससे धकेल दिया था। बीती 19 जनवरी को रमेश का जन्म दिन था।उसे कुछ लड़कों ने पार्टी देने के लिए उकसाया था। रमेश चाहा कर भी पार्टी के लिए रुपए का इंतेजाम नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद उसकी नजर घर में रखे रुपए पर पड़ गई। जिसके बाद उसने घर में रखे नाबे हजार रुपए पर हांथ साफ कर दिया। पैसे चुराने के बाद उसने स्कूल के लड़कों को शराब और मीठ सिगरेट की पार्टी में 55 हजार रुपए उड़ा दिए। करीब पांच दिन बाद जब सुख लाल ने कोमल को कुछ पैसे देकर उन्हें रखने के लिए कहा तो कोमल ने बॉक्स में पैसे रखे तो उसमें पहले से रखें पैसे गायब थे।यह देख कोमल के होश उड़ गए। उसने यह बात अपने पिता को बताई तो उनके भी होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी रुपए का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने बड़े बेटे को फोन पर बताया कि घर से पैसे गायब हो गए हैं। इस दौरान रमेश ऐसा हो गया जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।इस पर कोमल को रमेश पर संदेह हुआ तो उसने रमेश से इस बारे में पूछा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। जिसके बाद उनका शक और भी बढ़ गया।जब सुख लाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो रमेश डर गया और उसने सारी कहानी सुनाई। जिसके बाद सुख लाल का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस मामले की शिकायत स्कूल में की गई तो रमेश के दोस्तों ने भी सारी बात बताई। फिलहाल सुख लाल ने कहा कि उन्हें अपने बेटे से ऐसी उम्मीद नहीं थी। ईश्वर ऐसी औलाद किसी न दे। फिलहाल मामले को परिवारिक बताया जा रहा है ‌।

संवाददाता-नौशाद अली की रिपोर्ट की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -