दिल्ली विधानसभा चुनावों में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री बोले दिल्ली में आम आदमी के पक्ष में माहौल

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली – (एम सलीम खान ब्यूरो) दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनावों में फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के पक्ष चुनावी प्रचार प्रसार किया, इस दौरान उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्रों में जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए आप के संयोजक और दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत कुछ कुर्बान किया है और दिल्ली की जनता को जो कुछ दिया उसे दिल्ली वासी कभी भुला नहीं सकते हैं और आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार भी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी का माहौल है और अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे, सिन्हा ने दिल्ली क्षेत्र की कई विधानसभाओं में रोड शो भी किया और आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार भी आप लोग अरविंद केजरीवाल को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव में भरी मतों से विजई बनाएं और अन्य दलों को बेहतर सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाएं, उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि कुछ लोग केजरीवाल की नकल कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को भुनाने का कारोबार करने में जुटे हैं लेकिन आप लोगों को होशियार रहना चाहिए ऐसे लोगों को दिल्ली से बाहर से भेज कर अपने अटूट विश्वास को झाड़ू चुनाव चिन्ह को मत देकर उन्हें बता दीजिए कि हम लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले, सिन्हा ने बातों बातों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम तम झाम के बीच भी महाकुंभ में हुई घटना दुखदाई है और जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ उससे आप लोग अच्छी तरह से जानतें हैं मुझे कुछ बताने की जरूरत नहीं है बल्कि आप लोग खुद एक बुद्धि जीवी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने कहा आज जो अपका बिजली का बिल शून्य आ रहा है उसकी वजह कौन है,आज दिल्ली की महिलाएं बसों में निशुल्क सफर कर रही है यह किसकी देन है आज आप को अपने ही मोहल्ले में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है यह किसने किया, कभी आप ने सोचा था कि आपको ऐसी सुविधाएं उपलब्ध होगी उन्होंने कहा जिन लोगों ने दिल्ली पे बरसों राज किया उन्होंने आपको क्या दिया और अब केजरीवाल सरकार आप को क्या क्या दे रही है यह गहराई से सोचें और अपना वोट बेचना नहीं है बल्कि ऐसे लोगों को वोट दे जो आपके हितों की अपके सम्मान की हमीयत समझते हैं और ऐसा कोई शख्स है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल है इसलिए भूल कर भी गलती मत करना क्योंकि जो आज आप अपनी मेहनत की पूंजी बचा रहे हैं ये लूटेरे उसके हजम कर जाएंगे और डकार तक नहीं लेंगे, इस दौरान दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री अतिशी,आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सहित आप के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -