खाघ विभाग का छापा, 220 किलो कचरी सीज

ख़बर शेयर करे -

रामपुर उत्तर प्रदेश – रमजान और होली पर्व पर आम लोगों को घटिया खाना पीन की चीजों की सप्लाई करने वाले लोगों पर रामपुर खाघ विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दोयम दर्जे की 220 किलो घटिया कचरी सीज कर दी, त्योहारों के सीजन में लोगों को बेहतर खान-पान की वस्तुएं नहीं कराईं जा रही है, जबकि संबंधित दुकानदार लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं, जिसके बाद एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर खाघ विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री के स्वामी पर कार्रवाई करते हुए 220 किलो घटिया कचरी पापड़ को सीज कर उस पर 42000 का जुर्माना लगाया है, वहीं जुर्माना न अदा करने तक उक्त फैक्ट्री पर ताला लगा दिया गया है,खाघ विभाग की टीम ने शहर में बहुत सी जगहों पर छापेमारी करते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, वहीं जिलाधिकारी रामपुर के आदेश पर यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी,खाघ विभाग के फूड इंस्पेक्टर रोहित शर्मा ने बताया कि विभाग को लगातार घटिया खाघ सामग्री बेंचे जाने की शिकायते मिल रही थी, जिसके बाद इस कारवाई को अंजाम दिया है, उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ‌

संवाददाता-मोहम्मद तौसीफ/सुहेल खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -