यूपी बैक्रिग – डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज यह पूरा मामला

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ – डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान पर झूठा हलफनामा देकर पदोन्नति हासिल करने के आरोप में सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, उत्तर प्रदेश पुलिस की चर्चित इंस्पेक्टर रही लक्ष्मी मौजूदा समय में आगरा की एस आई बी (कोआपरेटिव) में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्त हैं, गाजियाबाद में तैनाती के दौरान साल 2019 में लक्ष्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार व गबन का मामला दर्ज हुआ था,

पुलिस हेडक्वार्टर स्थित अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात उपनिरीक्षक लिपिक महेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कासगंज जनपद के हथौडावन थाना पाटियाली की रहने वाली डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार करने और झूठा हलफनामा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है ,एफ आई आर के मुताबिक लक्ष्मी सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर पदोन्नति के लिए आठ जून 2023 और 14 जून 2023 को हलफनामा दाखिल किए थे,इन दोनों हलफनामों के आधार पर उनके दस्तावेज एडीजी प्रशासन के कार्यलय में भेज दिए गए, इसके बाद लक्ष्मी को डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति मिल गई, बाद में पता चला कि लक्ष्मी ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे से संबंधित अदालत के आदेश और तथ्यों को छिपाते हुए गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी से डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति हासिल की है,

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह को दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान/ मनोज कुमार पांडे की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -