यहाँ गर्दन में पटाखा लगने से 8 वर्षीय बालक की मौत, कोहराम में बदली खुशियां

ख़बर शेयर करे -

उत्तर प्रदेश – सब कुछ सही चल रहा था पूरे घर में उल्लास और उमंग का माहौल था लेकिन एक घटना ने पल भर में इस परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।

यह दर्दनाक घटना घटित हुई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो गांव में जहां उस वक्त उल्लास का माहौल मातम में तब्दील हो गया जब एक 8 वर्षीय बालक की गर्दन में जलता हुआ पटाखा लग गया।

पटाखा इतना खतरनाक था कि 8 वर्षीय बालक वंश पुत्र अशोक लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां जाने तक उसने दम तोड़ दिया इस घटना के बाद उक्त परिवार में कोहराम मचा है और आसपास के क्षेत्र में भी गमगीन माहौल है।


ख़बर शेयर करे -
See also  जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में 2024 25 का नादेहीचीनी मिल उधम सिंह नगर का नए पराई सत्र का विधि विधान द्वारा हूआ शुभारंभ