यहां पत्नी की नेतागिरी से परेशान होकर पति ने मांगी तलाक,बोला मुझे छोड़ दे फिर कर सक्रिय राजनीति

ख़बर शेयर करे -

आगरा – उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में एक पति अपनी पत्नी की राजनीति सक्रियता से परेशान हो गया। मामला तलाक तक पहुंच गया है।पति का कहना है पत्नी सुबह घर निकलती है तो दिन भर राजनीति में व्यस्त रहती है। सियासत के चक्कर में उसे घर वालों का जरा भी ख्याल नहीं रहता है। ऐसे में उसने अल्टीमेटम दिया है कि पत्नी या तो नेतागिरी छोड़े य फिर मुझे छोड़े दे।यह विवाद परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा। पति-पत्नी का ये अजीबो-गरीब मामला परिवार परामर्श केंद्र पर में चर्चा का विषय बना गया है। कुछ लोगों का तर्क है पति को पत्नी की लोकप्रियता एक नजर नहीं अच्छी नहीं लग रही है। जबकि कुछ लोगो का कहना है बच्चों परिवार और राजनीतिक व्यवस्ता की बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। वहीं कुछ लोगों का तर्क है घरेलू गृहणी को नेता गिरि से वास्ता नहीं रखना चाहिए। वहीं कुछ महिलाएं का कहना है कि नारी को हर क्षेत्र में उतरने की कोशिश करना चाहिए। फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र पर लगातार कोशिश जारी है कि पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के पक्ष को समझते हुए आपस में समझौता कर ले। पति-पत्नी दोनों समझदारी से एक साथ रहे, और आगे बढ़ाने का फैसला ले ताकि इनका परिवार टूटें नहीं लेकिन दोनों ज़िद पर अडे है। फिलहाल परिवार परामर्श केंद्र के जज ने उन्हें एक सप्ताह का समय और दिया है कि वह एक बार आपस में सहमति बनाए। लेकिन दोनों अलग-अलग होने की ज़िद पर अडे है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -