पति पत्नी ने कोर्ट में लिखकर दिया मिलकर करेंगे बच्चे की परवरिश, 2015 से घरेलू और गुजारा भत्ता का चल रहा था मुकदमा

ख़बर शेयर करे -

पति पत्नी तलाक मांग रहे, बच्चे ने कहा जज अंकल ये साथ नहीं रह सकते तो मुझे भी इनसे तलाक दो,ये सुन माता पिता ने केस वापस लिया अब साथ रहेंगे

नई दिल्ली – दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में पति-पत्नी का करीब नौ साल से विवाद चल रहा था। दोनों एक दूसरे पर कई केस किए हुए थे। दोनों के बीच तलाक का मुकदमा अंतिम चरण पर था। माता पिता के टूटते हुए रिश्ते को बचाने के लिए 11 साल के बच्चे ने अदालत के समक्ष ऐसा कारनामा कर दिखाया कि उसके माता-पिता ने केवल तलाक का ही नहीं बल्कि साथ में रहने को तैयार हो गये। दरअसल हुआ यह कि तलाक के केस मे कोर्ट से नियुक्त मध्यस्थता केन्द्र में पति-पत्नी के बीच अंतिम सुनवाई थी। पति राजन परिवर्तित नाम) और पत्नी गीता काल्पनिक नाम दोनों ही मौजूद थे। गीता अपने साथ 11 साल बेटे मोहित काल्पनिक नाम को लेकर आईं थीं। राजन और गीता से मध्यस्थ ने अंतिम बार पूछा कि क्या आप साथ रहना चाहते हैं ‌अगर नहीं तो तलाक के अंतिम फैसले के लिए आपकी केस फाइल फैमिली न्यायाधीश को भेज दी जाएगी। पति पत्नी दोनों ने एक साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर वहां मौजूद मोहित की आंखों में आसूं आ गये। वहां जज ने पूछा कि बेटा क्या हुआ आप दोनों में से किसके साथ रहना घ

चाहते हो। मोहित ने मासूमियत से सवाल के जवाब में ही सवाल पूछा कि जज अंकल मुझे भी मम्मी पापा दोनों के साथ रहना है।ये दोनों साथ क्यों नहीं रहना सकते। जज ने बच्चे को समझाते हुए कहा कि बेटा आपके मम्मी पापा की आपस में बनती नहीं है वे खुद ही साथ नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए उनका तलाक हो रहा है। जिसके बाद यह दोनों अलग-अलग रहकर खुश रहेंगे। मोहित ने मासूमियत से शांत लहज़े में कहा कि अंकल अगर ये साथ नहीं रह सकते हैं तो मुझे भी इन दोनों से तलाक चाहिए मैं भी इनसे अलग रहकर खुश रहूंगा मुझे भी कही और भेज दीजिए। इसके बाद मोहित रोने लगा और मां बाप उसे चुप करने लगे। लेकिन बच्चे ने दोनों का हाथ झटक दिया। जिसके बाद दोनों जज के पास चले गए। बच्चे की बात का इतना असर पड़ा कि दोनों ने एक साथ रहने का वादा अदालत से किया और सभी केस वापस ले लिए। पति पत्नी अपनी कानूनी लड़ाई में मासूम बच्चे को भुला बैठे थे। लेकिन बच्चे की बात का असर दोनों के दिल पर इतना पड़ा कि दोनों ने साथ रहने का वादा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने एक फरवरी से अपने नये रिश्ते की शुरुआत कर दी। एडवोकेट मनीष भदोरिया ने बताया कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर के एक व्यवसाई रोहिणी की गीता से 21 जनवरी 2011 हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच तलाक को लेकर मुकदमा चल रहा था।

See also  SSP ने लापरवाही बरतने पर SSI को किया लाइन हाज़िर.....

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -