फरार घोषित किए जाने के बाद कोर्ट में प्रकट हुई जया प्रदा घंटों खड़ी रही कठघरे में

ख़बर शेयर करे -

रामपुर यूपी-चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में फरार घोषित पुर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर अदालत में पेश हुई, जहां बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई, कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ जारी किए गए वारंट वापस ले लिए, दरअसल सोमवार को सुनवाई के दौरान जया प्रदा अचानक अदालत और पहुंची और बाद में वो सुनवाई के लिए जज के सामने पेश हो गई,

बता दें कि जया प्रदा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार थीं, इस चुनाव में वह सपा के कद्दावर नेता आजम खान से चुनाव हार गई थी,जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा के लिए चुनी गई, लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था,

27 फरवरी को अदालत ने जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया, साथ ही पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने और 6 मार्च को उनके सामने पेश करने के आदेश दिए,इसी के चलते बीते दिन चार मार्च जया प्रदा अपने वकीलों के साथ रामपुर पहुंची और एमपी एमएलए विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत में पेश हुई।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -