जुनैद बिना किसी निजी या सरकारी मदद के चलते हैं जनता रसोई दर्जनों लोगों भरते हैं भूखा पेट

ख़बर शेयर करे -

सुहैल खान रामपुर की रिपोर्ट 

रामपुर उत्तर प्रदेश – हमारे देश में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो दूसरों को भूखा देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते, इसके लिए वह खून पसीने की कमाई में कुछ हिस्सा निकालकर ऐसे लोगों को भर पेट भोजन करा कर बेहद खुशी महसूस करते हैं, इसके लिए ऐसे लोग किसी सरकारी या गैरसरकारी मदद लेना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

हमारे संवाददाता सुहैल खान ने आज ऐसे ही अन्नदाता से खास बातचीत की तो पता चला कि जुनैद नाम के यह शख्स ना भूखों का पेट ही निशुल्क भरते हैं, बल्कि रामपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों तक भी निशुल्क भोजन पहुंचते हैं, इतना ही नहीं जुनैद सर्दियों में लिहाफ और कम्बल भी बांटते हैं, इसके अलावा उनकी नजर ऐसे लोगों पर रहतीं हैं जो असहाय या बुजुर्ग हो जो कोई काम वगैरह नहीं कर सकते हैं, जुनैद उनके भी खाने पीने की उचित व्यवस्था करते हैं, इसके लिए उन्होंने एक सामाजिक संस्था भी बना रखीं हैं, जुनैद शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार कर सड़कों पर निकल पड़ते हैं, वहीं लोग भी उनकी राह तकते हैं, जिसके बाद जुनैद उन्हें बड़े आदर और सम्मान के साथ भोजन पानी परोसते हैं, वहीं जुनैद ने बताया कि वह हर मंगलवार को रामपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भी भोजन परोसते हैं, उन्होंने बताया कि वह यह सेवा पिछले कई सालों से लगातार कर रहे हैं।

जुनैद की सेवा की रामपुर करते हैं तारीफ

जुनैद की निःशुल्क भोजन की सेवा को देखते हुए रामपुर के स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें उड़न रसोई कहा जाता है, लोगों उनकी इस सेवा को समर्पित होकर उनका दिल से सम्मान करते हैं, लोगों का कहना है कि इस दौर में भी ऐसे लोग हैं जो अपनी खून पसीने की कमाई से गरीबों का पेट भर रहे हैं, मंहगाई के इस दौर जहां अपना पेंट भरपाना मुश्किल है तो वहीं जुनैद दूसरों के पेट का ध्यान रखते , ऐसे लोगों की हमारे देश को बेहद ज़रुरत है, हम जुनैद की इस सेवा से बेहद प्रसन्न हैं।

जुनैद की मुहिम से जुड़ना चाहते हैं लोग

स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि वह जुनैद की इस मुहिम में उनका साथ देना चाहते हैं, और उनके इस नेक काम में हाथ बंटाना चाहते हैं, लेकिन वह इस काम को अकेले ही करना चाहते हैं।


ख़बर शेयर करे -