भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के चुनावी प्रचार के दौरान लोगों ने किया प्रदर्शन,वापस जाओ के नारे लगाए कैट विधायक का जमकर विरोध

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

मेरठ उत्तर प्रदेश पल्लवपुरम में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान जमकर विरोध हो गया,, इस दौरान लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा उम्मीदवार का जमकर विरोध किया, वहीं लोगों ने नारेबाजी करते हुए गोविल वापस जाओ के नारे भी लगाए।

बता दें कि पल्लवपुरम फेज- 1 के लोगों शनिवार को धरने के दौरान भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे, लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा उम्मीदवार का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की, इतना ही नहीं लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए और गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा मेयर लोगों को मनाते हुए दिखाई दिए।

इस मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं लोग

पल्लवपुरम फेज 1 के लोगों काफी लंबे समय से गेट के विवाद को लेकर बिल्डर और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं, बीते शनिवार को भाजपा -रालोद गठबंधन के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार अरुण गोविल चुनावी प्रचार प्रसार के लिए पल्लवपुरम पहुंचे इस दौरान उसके साथ कैट विधायक अमित अग्रवाल मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी साथ थे।

प्रचार के दौरान जैसे ही उम्मीदवार का काफिला पल्लवपुरम फेज वन में पहुंचे तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, लोग पहले से ही चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं, उम्मीदवार को देखकर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, उन्होंने उम्मीदवार और कैट विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और गाड़ी के आगे खड़े होकर हंगामा करते हुए कैट विधायक पर बिल्डरों के साथ मिलें होने के आरोप लगाया,इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

वहीं नारेबाजी के बीच मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने लोगों से हाथ जोड़कर गाड़ी के सामने से हटाने की अपील की लेकिन लोग लगातार नारेबाजी करते रहे, पुलिस ने किसी तरह लोगों को गाड़ी के आगे से हटाकर काफिले को आगे निकाल दिया, भाजपा उम्मीदवार और कैट विधायक के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, देखिए लोगों के विरोध का वीडियो।


ख़बर शेयर करे -