नापाक मंसूबे के साथ पत्नी संग पहुंचा एयरपोर्ट,गेट पर सीआईएसएफ को दिया चकमा, एक मकसद पूरा तो दूसरे के साथ हो गया यह खेल

ख़बर शेयर करे -

दिल्ली ब्यूरो – नापाक इरादों के साथ एक शतिर युवक अपनी पत्नी के साथ Indra Gandhi International airport के टर्मिनल 3 पहुंचा, बेहद शातिराना तरीके से इस शख्स ने एयरपोर्ट प्रवेश द्वार पर खड़े सुरक्षा अधिकारी को गच्चा दिया और पत्नी सहित टर्मिनल में दाखिल हो गया, वहीं टर्मिनल में दाखिल होने के बाद इस शख्स ने अपने पहले मकसद को बेहद आसानी से हासिल लिया,जब यह शख्स जैसे ही अपने दूसरे मनसूबे की तरह बढ़ा ही था, इसी बीच इस पर सीआईएसएफ इंटेलिजेंस की निगाहें पड़ गई और इसे हिरासत में लेकर आई जी आई एयरपोर्ट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया,

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8.49 बजे यह शख्स अपनी पत्नी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने एक क्षण बाद यह शख्स गेट नंबर 4बी पर खड़े सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक दलवीर सिंह को अपना पासपोर्ट और एयर टिकट दिखाकर टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कर गया, कुछ देर बाद टर्मिनल में सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे सीआईएस इंटेलिजेंस के प्रोफालर्स को इस शख्स के हाव-भाव देखकर संदेह हो गया, जिसके बाद इस शख्स पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाने लगी,

कुछ देर बाद जब इस शख्स की पत्नी इमीग्रेशन एरिया में चली गई और यह शख्स चेक इन एरिया में बेवजह इधर उधर घूमता रहा, इसके बाद यह शख्स एक एक कर टर्मिनल के सभी द्वारो की तरफ गया, कुछ दूरी पर खड़े होकर सीआईएसएफ कर्मी की गतिविधियों को बडे ध्यान से देखा और फिर आगे बढ़ गया, काफी देर तक इस शख्स पर नजर बनाए रखने के बाद सीआईएसएफ इंटेलिजेंस ने इस शख्स को रोककर पूछताछ शुरू की, पूछताछ के दौरान इस शख्स की शिनाख्त राजदीप सिंह के तौर पर हुई, इसके कब्जे से इसका पासपोर्ट और फ्लाइट टीजी 324 का एयर टिकट मिला, सीआईएसएफ ने जब इस बाबत थाई एयरवेज से जानकारी मांगी तो पता चला कि राजदीप सिंह नाम से किसी भी शख्स ने टिकट बुक नहीं किया है, जिसके बाद इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई, पूछताछ के दौरान इस शख्स ने बताया कि इसकी इसकी पत्नी फ्लाइट नंबर टीजी 324 से बैंकाक जा रही थी,वह अपनी पत्नी को सी आफ करने के लिए एयरपोर्ट आया था, उसने अपनी पत्नी के टिकट को एडिट करके अपना फर्जी एयर टिकट बनाया था,इसी फर्जी एयर टिकट के सहारे वह टर्मिनल में दाखिल हुआ था, पत्नी के रवाना होने के बाद वह टर्मिनल से बाहर निकलने की कोशिश में था,

आरोपी राजदीप सिंह के इस खुलासे के बाद सीआईएसएफ ने राजदीप सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 417/447 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

संवाददाता-एम सलीम खान/ समीर लोखंडे की रिपोर्ट 


ख़बर शेयर करे -