पढ़ीये आखिर क्यों कौशांबी डिपो की बस में एक घंटे तक महिला ने काटा हंगामा,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ख़बर शेयर करे -

रामपुर उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की कौशांबी डिपो की एक बस में एक महिला ने करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा कटा। बस के चालक और परिचालक सहित बस में सवार यात्रियों ने इस महिला को हर चंद समझने का प्रयास किया, लेकिन महिला की किसी की एक नहीं सुन रही थी। आखिर रामपुर रोडवेज एक अधिकारी ने मजबूर होकर मौके पर पुलिस को बुलाया जब कही जाकर महिला का गुस्सा शांत हुआ। दरअसल कौशांबी डिपो की बस नंबर यूपी 78 जे 5231 बस में एक महिला बिलासपुर से चढ़ी। उसने रामपुर तक टिकट लिया और 2 रुपए खुलें न होने के कारण परिचालक ने टिकट के पीछे लिख दिए। लेकिन पूरे सफर के दौरान परिचालक के पास दो रुपए का इंतेजाम नहीं हो सका। महिला जज रामपुर बस स्टैंड पर उतरी तो उसने दो रुपए वापस मांगे परिचालक ने खेद जताते हुए कहा कि दो रुपए टुटे नहीं है यह सुनकर महिला भड़क उठी और परिचालक को खारी खोटी सुनाते हुए हंगामा खड़ा दिया। बस में सवार अन्य यात्रियों ने उसे दो रुपए की दस रुपए देने का भरसक प्रयास किया लेकिन महिला अपने दो रुपए ही लेने पर अड़ी रही। आसपास से दो रुपए मांगे गए लेकिन इस्तेफाक से कहीं से दो रुपए नहीं मिले। तमाम कोशिशों के बाद भी महिला इस बात के राज़ी नहीं हो रही थी दो की जगह दस रुपए दिए जा रहे हैं। जिसके बाद चालक ने रोडवेज के एक अधिकारी को सारी बात बताई तो उन्होंने भी उस महिला को समझने बुझाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने उन्हें भी जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि एक रुपए कम हो तो आप कितना सुनाते हैं हम अपने पैसे किस लिए छोड़ दें। जिसके बाद अधिकारी ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को बुलाकर सारी जानकारी दी। जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी ने महिला को समझने का प्रयास किया। वहीं महिला को दो रुपए की जगह दस रुपए देकर शांत कराया गया। इसके बाद महिला वहां से रिश्ता में सवार होकर चलीं गईं। लोगों ने अंदाज़ लगते हुए बताया कि महिला मानसिक रूप से ग्रस्त हैं। यह मामला सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -