नई दिल्ली – (एम सलीम खान ब्यूरो) भारतीय रिजर्व बैंक आर बी आई जल्द ही नये पांच हजार के नोट जारी करने जा रहा है यह पांच हजार का नोट बेहद चमकदार होगा बता दें कि जब से लोगों ने इस खबर का संज्ञान लिया वो सच जानकर हैरानी हो गये है।
क्योंकि आरबीआई ने हाल ही में दो हजार रुपए के नोट को वापस ले लिया है ऐसी स्थिति में 5000 का नोट जारी करना आम लोगों को परेशान कर रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है मौजूदा समय में भारत में सबसे बड़ा नोट 500 का नोट ही है।
इसके सिवा 200,100,50 और 10 का नोट ही है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर से खास तौर पर व्यापारी वर्ग और बड़े लेन-देन करने वाले लोगों के बीच चर्चाओं के दौर शुरू हो गई है। आजादी के बाद महज 10 का नोट ही जारी किया गया था,देश की आजादी के बाद पांच हजार और 10 हजार रुपए के नोट जारी किए गए थे सन 1954 में एक हजार का नोट जारी हुआ था।
और सन 1978 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने एक हजार और पांच हजार और दस हजार रुपए के नोटों का चलन हटा दिया था भ्रष्टाचार और काले धन पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है आकाशवाणी से सरकार ने इसकी घोषणा कर दी थी, वहीं सुबह सुबह आई इस खबर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया जा रहा है सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है यह खबर पूरी तरह फर्जी है आरबीआई ऐसे कोई फैसला नहीं ले रही है यह खबर पूरी तरह फर्जी बताईं जा रही है।
क्योंकि इस खबर की पुष्टि खुद आरबीआई के किसी उच्च अधिकारी ने की है आरबीआई के एक प्रतिष्ठित अधिकारी का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसे कोई नोट जारी करने की पुष्टि नहीं की है यह खबर पूरी तरह फर्जी है और हम इस खबर का खंडन करते हैं,यह खबर आम जनता को मार्मिक करने वाली है क्योंकि आरबीआई कोई भी नया नोट जारी करने से पहले अपने स्तर से प्रतिष्ठित न्यूज चैनल को इसकी जानकारी देता है।