सहारनपुर पुलिस की अवैध शराब तस्करों/नशा तस्करों/वाहन चोरों/ वारंटियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

ख़बर शेयर करे -

थाना कुतुबशेर, देहात कोतवाली, फतेहपुर, देवबंद,बिहारीगढ़ सहित चिलकाना पुलिस ने कई को भेजा जेल

सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस ने शराब तस्करों पर कसी लगाम

सहारनपुर -(एम सलीम खान) एसएसपी विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध असलाहधारी/वाहन चोर व वारंटी सहित अवैध शराब/नशा तस्कर के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई तस्करों को जेल भेजा. जनपद पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियो पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं….

जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नगर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक अजब सिंह, हेड कांस्टेबल कपिल व अंकुर तोमर ने मुखबिर की सूचना पर चांद पुत्र जमील निवासी छाबड़ा कालोनी को ग्राम राजपुरा ककराला के रास्ते से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने शराब तस्कर के पास से हरियाणा मार्का की 12 बोतल देसी शराब की बरामद की। पुलिस टीम ने बताया कि शराब तस्कर पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरक्षक यमुना प्रसाद, हेड कांस्टेबल दयानंद व कांस्टेबल सैफ अली ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर शराब तस्कर विनीत पुत्र शेरचंद निवासी ग्राम जीवाला को बीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना फतेहपुर पुलिस टीम उप निरक्षक सौरभ यादव, हेड कांस्टेबल रोहित राणा व विनोद कुमार की अवैध असलाह के साथ सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम गुजनावर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया सलमान पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना गागलहेड़ी प्रभारी सुनील कुमार अधाना के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक अनित यादव, हैड कांस्टेबल टुकेश कुमार, नरदेव सिंह व कांस्टेबल पलेंद्र कुमार ने शराब तस्कर शहबान पुत्र गुफरान निवासी सन सिटी कालोनी को पच्चीस पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी धर्मेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक कृष्णपाल सिंह, हैड कांस्टेबल रवि कुमार व प्रविंदर तोमर ने मदन पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम कुलसठ को सोलह पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना देवबंद पुलिस ने दो वाहन चोर आजम व अमीर को गिरफ्तार दो बाइक बरामद की। इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक रविन्द्र सिंह ने पुलिस मुठभेड़ के वारंटी मुस्तकीम उर्फ टुनकी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बिहारीगढ़ प्रभारी के कुशल नेतृत्व में उप निरक्षक विजय सिंह, हैड कांस्टेबल सोनू पायला ने चेकिंग के दौरान कन्हैया पुत्र राजपाल निवासी ग्राम इस्माइलपुर को पच्चीस पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी सतेंद्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चौकी इंचार्ज शैखपुरा गुलाब तिवारी, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, धर्मवीर, कांस्टेबल नितिन कुमार ने एक सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त रिजवान पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम नंदी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने शराब तस्कर के पास से दो सौ लीटर कच्ची शराब सहित सौ लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। पुलिस टीमों ने शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं। जबकि एक अवैध असलहाधारी पर आर्म्स एक्ट, दो वाहन चोरों सहित एक वारंटी के तहत कानूनी कार्यवाही कर सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी…….


ख़बर शेयर करे -