एम सलीम खान प्रभारी संपादक/मोहम्मद तौसीफ अहमद
रामपुर उत्तर प्रदेश – रामपुर के डूंगरपुर मामले में रामपुर अदालत में पेश होने आए सपा नेता आजम खां से उनके बेटे अदीब आज़म खां ने मुलाकात की, इस दौरान दोनों बेहद भावुक हो गए, आजम ने बेटे अदीब को जैसे ही गले लगाया, कोर्ट के ख़ामोशी नजर आई, कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई करते हुए आज़म सहित चार आरोपियों को दोषी करार दिया गया,
सीतापुर जिला जेल से रामपुर अदालत लाए गए सपा नेता आजम खां से उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खां ने मुलाकात की इस दौरान दोनों भावुक हो गए, आज़म ने आदीब सांत्वना दी,अदीब बोलें अब्बा कुछ वक्त की परेशानी हैं,सब ठीक हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ अंजाम खां की एक झलक पाने को सपाई बेताब नजर आए,
पुलिस की सख़्ती के कारण वे उनसे मिल नहीं पाए,सपा जिलाध्यक्ष अजय सगार प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता अंजाम से मिलने कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हुई,
अभियोजन पक्ष ने 14 गवाह पेश किए
अभियोजन पक्ष ने 14 गवाह पेश किए, डूंगरपुर बस्ती के एतेहशाम का आरोप है कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर सीओ आले हसन के साथ मिलकर सपाईयों ने एतैहशाम के घर में घुसकर मारपीट और धमकाने की घटना को अंजाम दिया था, हालांकि इन सभी पर डकैती डालने का भी आरोप लगाया था, लेकिन यह आरोप साबित नहीं हो पाया,
कोर्ट में जब यह मामला पहुंचा तो अभियोजन पक्ष की ओर से अपना मुकदमा साबित करने के लिए एहतेशाम सहित 14 गवाह पेश किए गए, जिन्होंने अपने बयान में आरोपों की पुष्टि की, जबकि सपा नेता आजम खां सहित अन्य आरोपियों ने दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए,
जिसमें उल्लेख किया है कि विवादित जमीन नगर पालिका के रिकार्ड में टचिंग ग्राउंड के रूप में अंकित है और पालिका की एन ओ सी पर डूडा ने आसरा कालोनी का निर्माण कराया था, बचाव पक्ष की ओर से कोई मोखिक साक्ष्य पेश नहीं किया गया था, हालांकि कोर्ट में डकैती का आरोप साबित नहीं हो सका,
एक मुकदमे में बरी हो चुके हैं आज़म
डूंगरपुर से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने 31 जनवरी 2024 को आज़म से जुड़े एक मुकदमे में खां सहित अन्य सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था।