अचानक थाने जा पहुंची एक युवती, थाने आने की वजह जानकर पुलिस रह गई दंग युवती ने कर दी डिमांड

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में जब एक युवती अचानक थाने में आ धमकी और थानेदार से मिलने की बात कहने लगी, जैसे ही थानेदार युवती के सामने आए तो युवती ने उनके हाथ में अपना आधार कार्ड थमा दिया आधार कार्ड उन्हें देखने के लिए कहा गया, और युवती बोली की पुलिस उसकी जल्द से जल्द शादी करा दे। इतना ही नहीं युवती ने तो यहां तक कह डाला कि अगर पुलिस ने जल्द ही उसकी शादी नहीं कराईं तो एस एस पी साहब के पास जाएंगी,यह सुनकर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सन्न रह गये,वह मौजूद महिला पुलिस कर्मी भी हैरत से लड़की का चेहरा देख रही थी, महिला पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल युवती को समझाने की काफी कोशिशें की लेकिन युवती ने किसी की एक नहीं मानी जिसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने में बुलाया तब कहीं जाकर युवती को समझता बुझाया गया।

युवती ने कहा मेरी जल्द शादी करवा दो

ये पूरा प्रकरण रामपुर के अजीम नगर थाने का है, जानकारी के बीते मंगलवार की कड़ी दोपहर में इसी गांव की रहने वाली युवती थाने आ धमकी, युवती का सामना सबसे पहले थाने में मौजूद महिला पुलिस कर्मी से हुआ, महिला सिपाही ने उसके थाने आने की वजह पूछी तो लड़की ने कहा उसे इंस्पेक्टर साहब से कुछ बात करनी है।

थाने में अन्य पुलिस कर्मियों ने भी युवती से थाने आने की वजह पूछी तो उसने किसी को कुछ नहीं बताया और इंस्पेक्टर से मिलने की ज़िद पर अड़ी रही, जिसके बाद थानेदार को सूचित किया और कोतवाल साहब करीब 20 मिनट के थाने में पहुंच गए, जैसे ही कोतवाल साहब थाने पहुंचे युवती ने उन्हें फोरी तौर अपना आधार कार्ड थमा दिया और उनसे कहा आज मैं पूरे 18 साल की हों गई हूं, अब आप मेरी शादी करवा दीजिए।

मेरे परिवार के लोगों को मेरी कोई फ्रिकर नहीं है,इस दौरान लड़की ने अपने परिजनों को पर आरोप भी लगाए, लड़की कहा कि उसके परिजनों को उसकी कोई चिंता नहीं है, मैं 18 साल की हों गई हूं, इसलिए उसकी शादी करवा दी जाएं, लड़की ने कहा उसका अभी तक कोई रिश्ता नहीं किया गया, युवती ने पुलिस से गुहार लगाई उसकी परिजनों के ऊपर दबाव बनाएं और उसकी शादी जल्द से जल्द करवा दे।

युवती के परिजन भी थाने में आ पहुंचे

युवती की बातें सुनकर कोतवाल ने उसे हरचंद मदद का भरोसा दिलाया और बमुश्किल उसे शांत कराऊ, जिसके पुलिस ने लड़की से उसके घर वालों का मोबाइल नंबर लिया और उनसे फोन पर संपर्क किया, कुछ देर बाद लड़की के घर वाले भी थाने आ गये,घर वालों ने युवती को जल्द शादी करने का आश्वासन दिया तो युवती घर जाने को राजी हो गई, फिलहाल लड़की को उसके परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया गया है और ये मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।


ख़बर शेयर करे -