सुप्रीम कोर्ट – CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआई को दे डाली नसीहत कही ये बातें

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

पीटीआई – नयी दिल्ली – भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को सीबीआई को नसीहत दी, उन्होंने कहा कि देश की अहम (प्रमुख) जांच एजेंसियों को न केवल ऐसे मामलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए,जो राष्ट्रीय सुरक्षा या राष्ट्र के खिलाफ अपराध से जुड़े हो, सीजेआई केन्द्रीय जांच ब्यूरो की स्थापना दिवस पर आयोजित डीपी कोहली स्मारक व्याख्यान माला का 20वा व्याख्यान दे रहे थे, इसका विषय था बेहतर आपराधिक न्याय हेतु तकनीकों का अंगीकरण।

डिजिटल से मिल सकती है मदद

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इनका समाधान इन्वेस्टीगेशन प्रकिया का डिजीटलीकरण है, इनकी शुरुआत एफ आई आर दर्ज करने के काम के डिजीटलीकरण से शुरू हो सकती है, उन्होंने कहा कि मामलों की अधिक संख्या को देखते हुए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना चाहिए, ताकि काम में देरी कम हो, उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के चलते अपराध की दुनिया बदल गई है और जांच एजेंसियों को बड़ी जटिल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

अपनी भूमिका से अलग जाकर काम करना पड़ता है

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सीबीआई को ऐसे आपराधिक मामलों की जांच के लिए कहा जा रहा है जो उसकी इन्वेस्टीगेशन की उसकी भूमिका से परे होती है, इससे सीबीआई पर अपने ध्येय वाक्य को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है, चीफ जस्टिस ने कहा कि मेरी राय में हमने अपनी प्रमुख जांच एजेंसियों के काम को बहुत ज्यादा फैला दिया है, उन्हें केवल उन मामलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय के खिलाफ आर्थिक अपराधों से जुड़े हो।


ख़बर शेयर करे -