शादी के दो दिन बाद अचानक गायब हो गई दुल्हन, ससुराल वालो ने कमरे का नजारा देखा तो रह गए दंग

ख़बर शेयर करे -

(लाखों के गहने और नगदी सहित महंगे कपड़े लेकर फुर्र हुएं दुल्हन)

(पीड़ित ससुराल वालों ने पुलिस से की शिकायत रिपोर्ट दर्ज)

एम सलीम खान ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति को दूसरी शादी करना भारी पड़ गया, शादी के दो दिन बाद नयी नवेली दुल्हन घर में रखे सोने चांदी के गहनों, नगदी और महंगे कपड़ों को समेट कर नौ दो ग्यारह हो गई।

ससुराल वालों की जब सुबह आंख खुली तो दुल्हन को घर में ना पाकर अफरातफरी मच गई,पूरे गांव में दूल्हन की खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसके कमरे में जाकर कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली तो उनके तोते उड़ गए, अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और करीब एक लाख 70 हजार रुपए गायब थे, वहीं दुल्हन को भेट किए गए उपहार और महंगे कपड़े भी गायब थे।

यह मामला बुलंदशहर के गंगानगर गांव का है,इसी गांव के रहने वाले राम किशन की पहली पत्नी राधिका की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी, उनकी शादी को एक साल से ज्यादा समय हुआ था, पत्नी की मौत के बाद राम किशन उदाह रहने लगे,जो उनके पिता अनोखे लाल और मां शीतला देवी को एक नजर भी बर्दाश्त नहीं हो रहा था, बमुश्किल दोनों ने राम किशन को दूसरी शादी के राज़ी कर लिया, जिसके बाद उन्होंने बुलंदशहर की रहने वाली एक महिला सविता सिंह से अपने बेटे के लड़की देखने की बात कही, रामकिशन का परिवार गांव में सबसे ज्यादा जमीन का मलिक है,घर में रुपए पैसे की कोई कमी नहीं है, उनके पास तीन टैक्टर ट्राली और दो चार पहिया गाडियां हैं, टैक्टर ट्राली वह किराए पर भी देते हैं, सविता सिंह की मुलाकात राम किशन की मां से एक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी, उसने उन्हें बताया था कि वह एक सोशल वर्कर है और लोगों की मदद करती है, दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान कर दिया, सविता सिंह ने रामकिशन की मां को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही एक सुंदर और सुशील लड़की उनके बेटे के लिए ढूंढ लेंगी ‌।

28 अप्रैल को तय हुई शादी की बातचीत सविता पहुंची थी लड़की पक्ष के साथ

बीती 26 अप्रैल को सविता सिंह का फोन आया कि उसने रामकिशन के एक लड़की देखी है, जो बहुत ही खूबसूरत और घरेलू कामकाज में निपुण हैं,आप कहें तो लड़की मां और भाई को लेकर आप के घर आ जाएं, रामकिशन की मां ने तुरंत हामी भर दी, जिसके बाद सविता सिंह और लड़की मां और भाई रामकिशन के घर 28 अप्रैल को जा पहुंचे और शादी की बात शुरू हो गई,इस दौरान लड़की मां और सविता सिंह ने उन्हें बताया कि लड़की के पिता का देहांत हो चुका है, और उनके दो ही बच्चे ही यह लड़की का भाई नरेन्द्र सिंह है, और पढ़ाई कर रहा है, लड़की हाई स्कूल पास है,उसका नाम मधु है,हम ज्यादा कुछ नहीं दे नहीं पाएंगे, इस पर राम के माता-पिता ने कहा हमें तो सिर्फ लड़की चाहिए भगवान का दिया सबकुछ है, इसके बाद उन्होंने राम किशन को बुलाया और लड़की की मां ने उसके हाथ में 2100 रुपए थमा दिए, और शादी की बात पक्की हो गई।

कुछ इतनी हड़बड़ी में हुई रामकिशन की शादी

30 अप्रैल को राम किशन की मां ने सविता सिंह को फोन किया और लड़की के घर आने की इच्छा जाहिर की तों सविता सिंह ने बताया कि लड़की की मां की हालत नाज़ुक है और वह लोगों दिल्ली के एक अस्पताल में हैं, इसलिए अभी आप नहीं आएं तो बेहतर होगा , जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में जाने की इच्छा जताई तो सविता ने फिर उसे गोल गोल घुमा दिया,इस बीच 1 म ई को सविता सिंह का फोन आया और उसने बताया कि लड़की की मां की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए उनकी इच्छा है उनकी बेटी की शादी कर दी जाएं,आप का क्या कहना है, रामकिशन की मां ने यह बात अपने पति को बताई तो दोनों ने हामी भर दी, और 6 म ई को बुलंदशहर की एक धर्मशाला में चंद लोगों की मौजूदगी में राम किशन ओर मधु की शादी हो गई।

गांव में पहुंची नयी दुल्हन तो गांव वालों ने जमकर किया इस्तकबाल

राम किशन जब गांव में नयी नवेली दुल्हन लेकर पहुंचा तो गांव के लोगों ने उसका जमकर इस्तकबाल किया, अनेकों उपहार भेंट किए गए, गांव के लोगों खुश थे राम किशन को दूसरी पत्नी मिल गई वो भी चलन दार और सुंदर लेकिन इस बात की जानकारी किसकी को नहीं थी उनके गांव में एक लुटेरी दुल्हन ने कदम रख दिया, जो महज़ चंद दिनों में लुट खसोट कर फरार होने वाली है।

8 मई को माल समेट कर फरार हो गई दुल्हन सभी के मोबाइल थे स्विच ऑफ

आठ म ई की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब रामकिशन की आंख खुली तो उसने कमरे में अपनी पत्नी मधु को नहीं पाया, जिसके बाद उसने कमरे से बाहर आकर आंगन में बैठी मां से पूछा मां मधु कहा है, मां ने हैरानी से पूछा कमरे में होगी और कह होगी इस राम ने कहा लेकिन मधु कमरे में नहीं है, उन्होंने कहा बेटा वो बाहर भी नहीं आई फिर कहा गई जिसके बाद मधु की खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला,पूरा गांव हैरान था कि दो दिन की नयी नवेली दुल्हन आखिर चली कह है, जिसके बाद सविता सिंह और मधु के भाई का मोबाइल नंबर डायल किया गया तो दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिलें,राम किशन और उसके पिता ने बुलंदशहर का रुख अख्तियार और वहां पहुंचे जहां सविता सिंह का मकान था, वहां पहुंचने पर पता चला कि सविता और उसकी बहन रजनी यहां किराए पर रहा करतीं थीं और एक दिन पहले ही उन्होंने घर खाली कर दिया है,राम किशन ने जब अपनी पत्नी मधु की फोटो दिखाकर पूछा कि क्या मधु यहां आई तो पता चला कि वह मधु नहीं बल्कि रजनी की फोटो है, जो सविता की छोटी बहन है, जिसके बाद राम किशन और उसके पिता को सारा माजरा समझ आ गया, उन्होंने गांव पहुंचकर राम किशन के कमरे की तलाशी ली तो पूरे घर के तोते उड़ गए, कमरे की अलमारी से सोने चांदी के गहने और करीब पौने दो लाख रुपए तथा महंगे कपड़े गायब थे,जब राम किशन से उसके पिता ने पूछा तुझे कुछ भी पता नहीं चला तो उसने बताया कि मधु ने मुझे पीने के लिए दूध दिया जिसके बाद मुझे गहरी नींद आ गई और मैं सो गया था, मतलब मधु ने उसे दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दूध पीने को दिया था।

जिसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और रिपोर्ट दर्ज कर ली है, थाना प्रभारी वेभव कुमार के मुताबिक यह एक बड़ा गैंग है, जो शादी करने का झांसा देकर भोले भाले लोगों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता है,इस गिरोह में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जो खुद को सोशल वर्कर बता कर उन लोगों को शादी का झांसा देते हैं जिनकी पत्नी की किसी कारण वंश मृत्यु हो गई हो, उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई,इस मामले में करीब 6 लाख रुपए की लूट की गई है, जिसमें गहने और नगदी और महंगे कपड़े आदि शामिल हैं, पुलिस जल्द ही इस गैंग के सदस्यों को गिरफतार कर लेगी।


ख़बर शेयर करे -