उत्तर प्रदेश – (एम सलीम खान ब्यूरो) देवरिया में एक असली पुलिस ने एक फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार कर लिया,यह फर्जी महिला दारोगा करीब 7 सालों से खाकी वर्दी पहनकर रोब ग़ालिब कर रही थी, देवरिया की खामपार पुलिस ने भिगारी मार्केट से इस फर्जी महिला दारोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया।
जब वह एक व्यक्ति की बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जा रही थी, फर्जी महिला दारोगा बकायदा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए थी, मार्केट में तैनात एक पुलिस कर्मी ने वर्दी वाली इस महिला को बाइक पर देखा तो उसे संदेह हुआ।
जिसके बाद उसने बाइक रोककर पूछताछ की तो उसे देखते ही इस फर्जी महिला दारोगा के होश उड़ गए और सारा मामला खुला कर सामने आ, जिसके बाद इस फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त फर्जी महिला दारोगा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले 7 सालों से वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब कर रहीं थीं,वह खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है, इस फर्जी महिला दारोगा के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
जो बाइक से उसे कही लेकर जा रहा था पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है पुलिस को संदेह है कि इस फर्जी महिला दारोगा ने वर्दी का रौब गालिब कर लोगों से अवैध वसूली की है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।