घर से टीन का बक्सा लेकर नौकर हुआ फरार, दो हफ्तों तक ढुंढती रही पुलिस, हकीकत जान कर पुलिस रह गई दंग

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

काशीनगर यूपी- यहां घर में काम करने वाला नौकर इसी गुज़रे महीने की 15 तारीख को घर के लोगों के सो जाने के बाद घर में रखे पुराने जमाने का टीन का एक बक्सा लेकर नौ दो ग्यारह हो गया, सुबह जब घरो वालों की आंख खुली तो घर का नौकर ग़ायब मिला, उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, करीब दो दिन के बाद घर में रखे सामान को जांचा गया तो टीन का एक बक्सा गायब मिला, जिसके बाद घर वालों के होश उड़ गए,घर के मुखिया करन कुमार ने संबंधित पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जो बक्सा उनका नौकर लेकर फरार हो गया है, उसमें उनकी पत्नी सुनंदा के कीमती गहने थे, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया, और नौकर की तलाश शुरू कर दी, करीब दो हफ्ते की कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार पुलिस ने नौकर गोपाल राम पुत्र राम प्रसाद को उसी के गांव से हिरासत में ले लिया और उसे चौकी ले आईं, पुलिस ने जब उससे पूछताछ की गहने कहा है तो उसके होश उड़ गए, नौकर ने कहा साहब गहने की जानकारी मुझे भी नहीं है, हां मेम साहब ने गहने को बैंक के लाकर में जमा किया था,क्या हुआ साहब मेम साहब के गहने चोरी हो गए क्या, गोपाल ने भोले पन से जब यह बात पुलिस से पूछी तो पुलिस भी उसकी बात सुनकर दंग रह गयी, गोपाल से जब बक्से के बारे में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि साहब एक पूराने टीन के बक्से को मैं अपने साथ ले गया, जिसकी मुझे ज़रुरत थी, मैन उसमें अपने कपड़े वगैरह भर कर रखा दिए हैं, जो मेरे घर पर ही है, जिसके बाद पुलिस ने करन और उसकी पत्नी सुनंदा को चौकी बुलाया और उनसे गहनों के बारे में जानकारी ली तो पहले तो दोनों ने गोपाल पर ही गहनों की चोरी का आरोप लगाया, गहनता से पूछताछ करने पर करन की पत्नी सुनंदा को अचानक याद आया कि गहने तो बैंक के लाकर में जमा है, जिसके बाद दोनों ने पुलिस को सारी बात बताई, वफादार नौकर गोपाल यह सुनकर बेतहाशा रोया की उसके मालिक और मलिकन ने उस पर चोरी का आरोप लगाया है, दोनों ने गोपाल और पुलिस से माफी मांगी और गोपाल को अपने साथ अपने घर ले गए।

सुनंदा को हैं भूलने की बीमारी

करन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सुनंदा की याददाश्त बेहद कमजोर है, इसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, सुनंदा अक्सर कोई भी सामान रखकर भूल जाती है, इससे पहले भी इस तरह की कुछ बातें घटित हो चुकी है, पुलिस ने जरुरी जांच पड़ताल कर गोपाल को रिहा कर दिया।


ख़बर शेयर करे -