उत्तर प्रदेश में लेडी सिंघम कही जाने वाली आई ए एस बी. चंद्रकांता सहित एक और आई ए एस अफसर का तबादला

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को दोपहर को दो आई ए एस अफसरों का तबादलें का फरमान जारी कर दिया। इसमें पहरा नाम आई ए एस अफसर अनुराग यादव का है तो वहीं दूसरा नाम लेडी सिंघम कही जाने वाली आई ए एस अफसर बी. चन्द्रकला का नाम शामिल हैं।आई ए एस अनुराग यादव को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आई ए एस बी. चन्द्रकला को महिला कल्याण विभाग की सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज दोपहर को इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि आई ए एस अफसर बी चन्द्रकला अपने सख्त मिजाज और कायदे कानून के प्रति बेहद सख़्त है। इसलिए उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_लगातार बोर्ड परीक्षा में गैरमौजूद हो रहे परीक्षार्थी,अब फिर 3935 परीक्षार्थी रहे बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित