यूपी बिग न्यूज – अब पुलिस की रात और दिन की अलग-अलग होगी वर्दी इस जिले के एस एस पी ने दी छूट

ख़बर शेयर करे -

यूपी सहारनपुर – अगर आपको पुलिस दिन में अलग ओर रात में अलग वर्दी पहने दिखाई तो हैरतअंगेज मत होना, दरअसल सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ही पुलिस कर्मियों को रात ओर दिन में अलग-अलग तरीके की वर्दी उनकी सुविधा अनुसार पहनने की छूट दी है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इन आदेशों को लेकर पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए, पुलिस कर्मियों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पुलिस के आला अफसर ने ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस कर्मियों की सुविधा के बारे में इतनी गंभीरता से सोचा है , मसलन अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस कर्मी दिन में अलग और रात में अलग वर्दी में नजर आएंगे, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बकायदा लिखित में आदेश जारी किए हैं,इन आदेशों के जारी होने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत भरी सांस ली है ‌

कुछ इस तरह अलग अलग होगी वर्दी

दरअसल पुलिस विभाग में मौसम के मुताबिक वर्दी बदली जाती है, सर्दी में मोटे कपड़े की और गर्मी में पतले कपड़े की लाइट खाकी वर्दी पुलिस कर्मी पहनते हैं , इन दिनों में गर्मी का एहसास हो रहा है और रात में सर्दी का ऐसे में पुलिस कर्मियों को दिक्कत को देखते हुए अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किए हैं, पुलिस कर्मी मौसम के मुताबिक दिन में गर्मियों की वर्दी और रात में सर्दियों की वर्दी पहन सकेंगे, इससे काफी हद तक पुलिस कर्मियों को राहत पहुंचेगी,अब पुलिस कर्मी को दिन में पसीना नहीं बहाना होगा और रात में ठंड का मुकाबला नहीं करना पड़ेगा।

एम सलीम खान प्रभारी संपादक कुमाऊं मंडल उत्तराखंड


ख़बर शेयर करे -