यूपी दिव्यांग सेवा संस्थान 18 जून को आयोजित करेगी दिव्याग सहायतार्थ शिविर – अभिषेक सिंह

ख़बर शेयर करे -

(शिविर में वितरित की जाएगी बेट्री से चलित ट्राईसाईकिल अन्य उपकरण भी बांटे जाएंगे)

गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश दिव्यांग सेवा संस्थान के महासचिव अभिषेक सिंह और वरिष्ठ मीडिया प्रभारी साकिब उल्लाह हसन ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि 18 जून को गाजियाबाद इंटर कालेज परिसर में एक विशाल दिव्यांग सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा,जो उत्तर प्रदेश दिव्यांग कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है,इस शिविर में विशेष सहयोग गाजियाबाद बिल्डर्स डिप्लोमेट का रहेगा, अभिषेक ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग जनों को बेट्री से चलित ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण किया जाएगा, इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिव्यागो को बेसाखी, केली पर्स, आंखें के चश्मे, डुप्लीकेट हाथ पैर, व्हील चेयर,सहायक छड़ी, सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा, उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव सहित अन्य कई शासन के आला अधिकारियों को अभिमंत्रित किया गया है, वहीं मीडिया प्रभारी शाकिब उल्लाह हसन ने बताया कि यह भी संभव है कि इस विशाल शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पत्र भेजा गया है, हालांकि अभी उक्त का कोई उत्तर नहीं दिया गया है, उन्होंने बताया कि शिविर में राज्य भर के दिव्यांग संस्थाओं को अभिमंत्रित करने के अलावा उत्तराखंड से भी निशक्त जनों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को अभिमंत्रित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद,दून दिव्यांग सोसायटी, गढ़वाल दिव्यांग सेवा समिति शामिल हैं, उन्होंने बताया कि जिस किसी भी निशक्त जनों को शिविर में लाभ लेना है,वह संस्था से संपर्क कर अपना पंजीकरण कर सकता हैं, उन्होंने बताया कि शिविर दो दिन तक जारी रहेगा, इस दौरान दिव्यांग के लिए काम करने वाली संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित भी करने का लक्ष्य है।


ख़बर शेयर करे -