उत्तर प्रदेश-यह तो गज़ब हो गया राजधानी लखनऊ में सड़क धंसने से बीचों बीच लटक गई कार

ख़बर शेयर करे -

लखनऊ – सड़कों का जगह-जगह से टूटना तो आम बात है, लेकिन जब क्या हो जब व्यस्त रहने वाली सड़क बीच से धस जाएं, कुछ ऐसा ही देखनो मिला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां एक सड़क बीच से धस गई और वहां से गुजर रही एक कार उसके बीचों बीच लटक गई, गनीमत रही कि कार पुरी तरह सड़क में हुए गड्ढे में नहीं समा पाईं वरना एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में बीच सड़क पर एक इतना बड़ा गड्ढा हो गया, जिसमें वहां से गुजर रही एक कार फंस गई, हालांकि उस कार को क्रेन की मदद से खाई में गिरने से बचा लिया गया, लेकिन इसकी वजह से लोक निर्माण विभाग की बड़ी किरकिरी हुई, पीडब्ल्यूडी की ओर इसको लेकर सफाई भी दी गई, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा कैसे हो गया, अधिकारी के मुताबिक सड़क के नीचे से डाली गई जल निगम की ट्रक सीवर लाइन से लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से सड़क के नीचे से लगातार मिट्टी धस रही थी,ये ही वजह है कि सड़क का बेस क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यकारी संस्था को मौके पर बुलाया गया है,। वहीं इस घटना से गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए सड़क पर यातायात पूरी तरह बंधित हो गया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -